Delhi Shaheen Bagh : आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने घोषित किया बैड कैरेक्टर , विभिन्न धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज
Delhi Shaheen Bagh शाहीन बाग में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में और आप विधायक अमानतुल्लाह खान की पत्नी की अपील पर शुक्रवार को तमाम दुकानें बंद रही। आप विधायक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। हालांकि बाद में विधायक को छोड़ दिया गया।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजाधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ निगम का अभियान जारी है। निगम की ओर से बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है। निगम के बुलडोजर अभियान को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। आप विधायक अमानतुल्लाह खान की पत्नी की अपील पर शुक्रवार को शाहीन बाग की अधिकांश दुकानें बंद रही।
वहीं, ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने बीसी यानी बैड कैरेक्टर घोषित किया है। एसएचओ जामिया नगर ने 28 मार्च को यह प्रस्ताव डीसीपी को भेजा था। उन्होंने कहा था कि अमानतुल्लाह खान पर विभिन्न धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आप विधायक को बैड कैरेक्टर घोषित करने का फरमान जारी किया गया है।
दरअसल, निगम ने शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोर चलाया था। निगम की इस कार्रवाई का आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध किया था। इसके बाद आप विधायक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
हालांकि बाद में आप विधायक को जमानत मिल गई । लेकिन निगम की शाहीन बाग में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में और आप विधायक अमानतुल्लाह खान की पत्नी की अपील पर शुक्रवार को तमाम दुकानें बंद रही। अधिकांश लोगों ने निगम की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है। अतिक्रमण के खिलाफ शाहीन बाग में हुई कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बाटला हाउस, शाहीन बाग, अबुल फजल बाजार बंद रहे। यहां सुबह से लेकर शाम तक दुकानों पर कोई खरीदारी नहीं हो सकी।
दरअसल, 21 अप्रैल को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता पूर्वी और दक्षिणी निगम के महापौर को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जिन इलाकों में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों ने कब्जा कर रखा है उस पर कार्रवाई करें।
22 अप्रैल को इस पत्र के बाद दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर ओखला और शाहीन बाग में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद 27 अप्रैल को खुद महापौर शाहीन बाग और ओखला के विभिन्न स्थानों का दौरा कर अतिक्रमण के स्थान को चिह्नित भी किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।