सोनिया गांधी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज, नागरिक बनने से पहले मतदाता सूची में शामिल होने का है मामला
राउज एवेन्यू कोर्ट में सोनिया गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय नागरिक बनने से पहले ही उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया था। शिकायतकर्ता विकास त्रिपाठी ने दावा किया है कि सोनिया गांधी का नाम 1980 में मतदाता सूची में शामिल किया गया था जबकि उन्होंने 1983 में भारतीय नागरिकता प्राप्त की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय नागरिक बनने से तीन साल पहले मतदाता सूची में शामिल होने के मामले में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के खिलाफ प्राथमिकी करने की मांग करते हुए राउज एवेन्यू की मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) ने कुछ देर तक मामले की सुनवाई के बाद नोटिस जारी किए बगैर मामले को 10 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया।
शिकायतकर्ता विकास त्रिपाठी द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी का नाम 1980 में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल किया गया था, जबकि वह अप्रैल 1983 में भारतीय नागरिक बनी थीं।
यह भी पढ़ें- शिक्षा में बज रहा दिल्ली का डंका, NIRF इंडिया रैंकिंग में DU और JNU का दबदबा; IIT दिल्ली चौथे स्थान पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।