काठमांडू जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग की सूचना से हड़कंप, पायलट विमान लेकर बे में लौटे
स्पाइसजेट की काठमांडू जाने वाली उड़ान को आग की आशंका के चलते रोका गया जांच में कोई खराबी नहीं मिली। वहीं एअर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली उड़ान में एसी खराब होने से यात्रियों को परेशानी हुई जिसके चलते विमान में देरी हुई। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली से काठमांडू जा रही स्पाइसजेट के विमान को उड़ान भरने से तब रोकना पड़ा, जब पायलट को एक अन्य विमान द्वारा जमीन पर टेलपाइप के पास आग की सूचना मिली।
हालांकि काकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं दिखा, लेकिन पायलटों ने एहतियातन सुरक्षा के लिए लौटने का फैसला किया। इसके बाद विमान को तत्काल वापस बे में लाया गया।
एयरलाइन ने कहा कि विमान की विस्तृत इंजीनियरिंग जांच की गई और कोई असामान्य बात नहीं पाई गई। इस पूरी प्रक्रिया के बीच उड़ान में करीब चार घंटे का विलंब हुआ।
तमाम तरह के जांच के बाद स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 041 ने बृहस्पतिवार दिन में करीब तीन बजे उड़ान भरी और काठमांडू में शाम करीब 5:10 बजे काठमांडू में उतरा।
एयर इंडिया के विमान में खराब हुआ एसी
उधर इससे पूर्व बुधवार रात एअर इंडिया की सिंगापुर जाने वाले विमान (उड़ान संख्या एआई 2380) में एसी से जुड़ा सिस्टम खराब हो गया। इस कारण यात्रियों को विमान के अंदर काफी देर तक घुटन से जूझना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि उन्हें दो घंटे विमान में बैठाए रखने के बाद, उन्हें उतरने को कहा गया। विमान से उतारे गए यात्रियाें को बस में बिठाकर वापस टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया।
विमान को बुधवार रात करीब 11 बजे रवाना होना था। बाद में करीब छह घंटे की देरी से बृहस्पतिवार सुबह 5.36 बजे, दूसरे विमान से सभी यात्रियों को सिंगापुर भेजा गया।
यह भी पढ़ें- पिता की अस्थियां बहाने गए एएसआई पैर फिसलने से यमुना में बहे, गाेताखोर तलाश में जुटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।