दिल्ली में फ्लाईओवर पर संतुलन खो बैठी स्पोर्ट्स बाइक, रेलिंग तोड़कर नीचे गिरो दो दोस्त; एक की मौत
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के ऊपर से मंगलवार रात तेज रफ्तार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सवार दो युवक रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। उनकी मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर ही रह गई। बताया जा रहा है हादसे के वक्त मोटरसाइकिल की गति सौ किलो प्रति घंटा थी। हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के ऊपर से मंगलवार रात तेज रफ्तार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सवार दो युवक रेलिंग से टकराकर 20 फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। उनकी मोटरसाइकिल फ्लाईओवर पर ही रह गई। बताया जा रहा है हादसे के वक्त मोटरसाइकिल की गति सौ किलो प्रति घंटा थी।
हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। मृतक की पहचान शोएब के रूप में हुई है। इसके घायल दोस्त साहिल मलिक का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने यामाहा की एमटी-15 मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर जांच कर रही है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
दुकान पर काम करता था शोएब
शोएब अपने परिवार के साथ मौजपुर स्थित विजय मोहल्ला में किराये पर रहते थे। परिवार में पिता शौकत, मां एक छोटा भाई व दो बहने हैं। वह जाफराबाद में एक दुकान पर काम करते थे। उनका दोस्त साहिल भी उसी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके परिवार में पिता यूनुस मलिक, भाई आरिफ व अन्य हैं।
अस्पताल में भर्ती दोस्त से जा रहा था मिलने
साहिल अपने पिता के लोहे के कारोबार में हाथ बंटाता है। बुधवार को दिन में साहिल के मौसा मकबूल की मौत हो गई थी। वह अपने परिवार के साथ मौसी के घर गया हुआ था। परिवार ने बताया कि वह स्वजन को जानकारी दिए बिना अपनी मोटरसाइकिल से अपने दोस्त शोएब के साथ लोक नायक अस्पताल में भर्ती एक दोस्त को देखने जा रहे थे।
फ्लाईओवर पर बिगड़ गया संतुलन
दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। रात साढ़े नौ बजे जब वह गांधी नगर पुश्ते से होते हुए गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचे। फ्लाईओवर के लूप पर उनका संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल रेलिंग से टकरा गई। दोनों युवक उछलकर फ्लाईओवर से 20 फुट नीचे सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। दोनों घायलों को पुलिस ने डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने शोएब को मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त को जीटीबी रेफर कर दिया।
19 दिन पहले ही दिलवाई थी मोटरसाइकिल
साहिल के भाई आरिफ ने बताया कि उनके भाई के हाथ, पैर, सिर समेत कई जगह चोट लगी है। हादसे के बाद से ही वह बेहोश है। गत 10 मई को ही पिता ने साहिल को स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल खरीदकर दी थी। वह कई साल से मोटरसाइकिल मांग रहा था, पिता ने उससे वादा किया था कि जब वह 21 वर्ष का हो जाएगा तब उसे मोटरसाइकिल खरीदकर देंगे। परिवार को नहीं मालूम था कि मोटरसाइकिल ही दोनों परिवार के लिए काल बन जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।