Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नसीब निकला खराब! घर में गूंजने वाली थी किलकारी... पर पति की हो गई मौत, सदमे में पत्नी ने खाना-पीना छोड़ा

    दिल्ली में एक सड़क हादसे में सुजीत मंडल की दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में शोक का माहौल है। सुजीत की गर्भवती पत्नी अन्नू हादसे के बाद से बेसुध है। परिवार का आरोप है कि यह हत्या है क्योंकि चालक ने टक्कर के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुजीत के जाने से परिवार में खुशियां मातम में बदल गई।

    By shamse alam Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    खुशी के पल का इंतजार कर रहा परिवार गम में डूबा। जागरण

    शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। पूरा परिवार खुशी के पल का इंतजार कर रहा था। अगले महीने ही सुजीत मंडल पहले बच्चे के पिता बनने वाले थे। इससे पहले ही उनकी दर्दनाक मौत से पूरा परिवार गम में डूब गया। खुशियां मातम में बदल गई। यह बात मृतक सुजीत की सास सुनीता बताती हुई, फफक-फफक कर रो पड़ीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे कहती हैं कि उनकी गर्भवती बेटी अन्नू हादसे वाले दिन से ही बेसुध पड़ी है, कुछ खाया पिया तक नहीं है। अब उनके लिए यह चुनौती है कि अन्नू के गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ रहे। पूरा परिवार अन्नू के इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है।

    पति की मौत के बाद से ही पत्नी अन्नू अपने कमरे में ही बेसुध पड़ी है। उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुमशुम बेड पर लेटी अन्नू अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है। अन्नू की मां और पिता काफी दिलासा दे रहे हैं, फिर भी अन्नू कुछ नहीं खा-पी नहीं रही है।

    अन्नू को मलाल है कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को देखे बिना ही सुजीत उन्हें छोड़कर चले गए। शादी के चार वर्ष बाद उनके यहां खुशियां आने वाली थी। इस पल का सुजीत को भी इंतजार था। इससे पहले अचानक से सुजीत का जाना पूरे परिवार को खल रहा है।

    बादली के राजा विहार स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर मृतक सुजीत अपनी पत्नी अन्नू के साथ रहते थे। साथ वाले कमरे में उनके ससुर का परिवार रहता है। सुजीत मंडल मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के गयाघटा, कमरथू गांव के रहने वाले थे। परिवार में पिता रामकुमार, माता और छोटा भाई अजीत है। सुजीत बादली स्थित एक पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में बीते चार वर्ष से नौकरी करते थे।

    सास का आरोप, हादसा नहीं हत्या

    अन्नू की मां सुनीता का आरोप है कि उनके बेटे की एक साजिश के तहत हत्या की गई है। उनका कहना है कि हादसे के बाद भी चालक कार रोकने के बजाए, तेजगति से भगाता रहा। जबकि उस चालक को पता था कि कोई उनकी गाड़ी के बोनट के नीचे फंसा है। यह हत्या है।

    यह भी पढ़ें- UER-2: दिल्ली वालों को 17 KM के अंदर भरना पड़ रहा दो बार टोल, फैसले को लेकर खाप 360 ने दिया अल्टीमेटम

    वहीं, आरोप है कि बीते आठ अगस्त को फैक्ट्री में ही नाइट शिफ्ट में किसी के साथ मृतक की लड़ाई हुई थी। जिसने सुजीत को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस आरोप पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें पीड़ित परिवार के तरफ से एसी कोई लिखित में शिकायत नहीं मिली है, शुरुआती जांच में मामला कार से टक्कर लगने और घसीटने के कारण मौत का है।

    आरोपित के बहन और मां पर भी हुई कार्रवाई

    आरोपित की आई-10 कार उसकी बड़ी बहन के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने बहन के खिलाफ 180 (5) एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस एक्ट के तहत वाहन मालिक को तीन महीने की सजा या पांच हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। वहीं, आरोपित की मां के खिलाफ पुलिस ने एमवी एक्ट 199 ए के तहत मामला दर्ज किया है। इस धारा के तहत किशोर के अभिभावक या वाहन के स्वामी को 25 हजार रुपये तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।

    क्या है मामला

    बादली औद्योगिक क्षेत्र में 23 अगस्त की शाम एक नाबालिग ने अपनी बेकाबू आई-10 कार से फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारने के बाद उसे करीब 600 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक उसे अपनी कार से तब तक घसीटता रहा, जब तक वह खुद ही कार से अलग नहीं हो गया।

    बताया गया कि मरने वाले की शिनाख्त राजा विहार निवासी 32 साल के सुजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बाबत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित नाबालिग को पकड़ लिया। वहीं, कार भी जब्त कर ली थी।