Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers' Day 2021: आइये जानें आनलाइन टीचिंग से जुड़े नये करियर विकल्‍पों के बारे में...

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 03:32 PM (IST)

    Teachers Day 2021 हमेशा से डिमांडिंग करियर विकल्‍प रहा अध्‍यापन का क्षेत्र आज इंटरनेट और हाइटेक कैमरों की वजह से आसान और प्रभावी हो गया है। आइये जानते हैं आनलाइन टीचिंग से जुड़े नये करियर विकल्‍पों के बारे में...

    Hero Image
    आनलाइन शिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

    धीरेंद्र पाठक, नई दिल्‍ली। Teachers' Day 2021 पढ़ाई के साथ ही आनलाइन टीचिंग भी इन दिनों युवाओं के बीच करियर का एक लोकप्रिय क्षेत्र बन गया है। मौजूदा दौर में बायजू, अनएकेडमी, टापर्स, वेदांतू, खान एकेडमी जैसे एजुकेशनल प्‍लेटफार्म और लर्निंग एप्‍स के आ जाने से आनलाइन टीचिंग में अवसर तेजी से बढ़े हैं। यहां आप न सिर्फ पढ़ने-पढ़ाने का अपना शौक पूरा कर सकते हैं, बल्कि अच्छी इनकम भी हासिल कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबीईएफ के मुताबिक, भारत इस समय अमेरिका के बाद ई-लर्निंग के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। कोरोना महामारी के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आए इस उल्‍लेखनीय बदलाव को देखते हुए माना जा रहा है कि आनलाइन सीखने-सिखाने का यह ट्रेंड आगे भी लगातार चलता और बढ़ता रहेगा। इसी को देखते हुए नई शिक्षा नीति (एनईपी) में भी आनलाइन शिक्षा पर काफी जोर दिया गया है। वैसे, देखा जाए, तो सचमुच में कोरोना के कारण संक्रमण के जोखिम ने पिछले एक-डेढ़ साल में आनलाइन टीचिंग को बहुत आकर्षक बना दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर स्‍कूली विषयों की पढ़ाई तक सब कुछ इनदिनों आनलाइन माध्‍यम से हो रहे हैं। बायजू, अनएकेडमी, खान एकेडमी, मोवीशाला जैसे आनलाइन टीचिंग प्‍लेटफॉर्म अपने एप्‍स के जरिए घर बैठे बच्‍चों-किशारों को पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्‍ध करा रहे हैं और उन्‍हें वर्चुअल क्‍लासेज, आनलाइन क्‍लासेज, लाइव क्‍लासेज और इंटरैक्टिव वीडियो लेक्‍चर जैसी सुविधाएं दे रहे हैं। पढ़ने-पढ़ाने के स्‍वरूप में आए इस बदलाव से आनलाइन टीचिंग के लिए ऐसे अनुभवी/प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग भी काफी बढ़ गई है, जो कंप्‍यूटर, लैपटाप और इंटरनेट के जरिए बच्‍चों को सहज-सरल तरीके से पढ़ाना जानते हैं। आनलाइन एजुकेशनल प्‍लेटफार्म से लेकर तमाम एडु टेक कंपनियों, लर्निंग एप्‍स और आनलाइन कोचिंग इंस्‍टीट्यूट्स की संख्‍या में लगातार वृद्धि होने से आनलाइन शिक्षकों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

    आनलाइन टीचिंग के फायदे : आनलाइन टीचिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से पढ़ा सकते हैं, आनलाइन या लाइव क्‍लासेज ले सकते हैं। परंपरागत टीचिंग की तरह यहां आपको स्‍कूल-कालेज में जाकर पढ़ाने की बाध्‍यता नहीं होती। कुल मिलाकर, आनलाइन टीचिंग में आपको बहुत आजादी मिलती है। अगर आपको बच्चों की देखभाल के लिए या परिवार से मिलने के लिए समय निकालने की आवश्यकता है, तो आप वह भी कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो, आप अपने खुद के मालिक होते हैं। यहां आप खुद तय करते हैं कि आप कब काम करेंगे और कितने घंटे करेंगे। आनलाइन टीचिंग में आप जब चाहें छुट्टियां भी ले सकते हैं। साथ ही, इसमें कोई ड्रेस कोड भी नहीं होता है। बस, जब आप कैमरे पर हैं तभी आपको प्रजेंटेबल दिखने की जरूरत होती है।

    क्या है आनलाइन टीचिंग : आनलाइन टीचिंग इंटरनेट के माध्यम से की जाती है। कोरोना काल में स्‍कूल-कॉलेज बंद होने से आनलाइन प्‍लेटफार्म उन्‍हें पढ़ाई को निर्बाध रूप से जारी रखने में सबसे अधिक सहायक बना। इंटरनेट कनेक्शन वाला कोई भी व्यक्‍ति इस माध्‍यम में अध्‍ययन-अध्‍यापन कार्य कर सकता है, क्‍योंकि इस माध्‍यम में कंप्‍यूटर, लैपटाप या मोबाइल पर ही आडियो-वीडियो, मैसेजिंग प्लेटफार्म और ईमेल के जरिये ही बच्‍चों को पढ़ाया जाता है। इसलिए आनलाइन पढ़ाने के लिए आपको कंप्यूटर, इंटरनेट और कैमरे के साथ सहज होना आवश्‍यक है। इसके लिए आडियो-वीडियो मेकिंग/एडिटिंग, पावरपाइंट प्रेजेंटेशन जैसी डिजिटल तकनीकों की भी जानकारी होनी चाहिए।

    करियर के अनेक विकल्‍प: यदि आप अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या फिर एक शिक्षक हैं, तो आनलाइन टीचिंग आपके लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। यहां आप एक बड़े फलक पर अनगिनत लोगों को शिक्षित करने के अलावा अच्‍छी कमाई भी कर सकते हैं। आप किसी एजुकेशन पोर्टल से जुड़ सकते हैं या फिर खुद का पोर्टल शुरू कर सकते हैं। शिक्षकों के लिए उपलब्ध विभिन्न आनलाइन जॉब्‍स पर एक नजर:

    डिजिटल टीचर: आनलाइन शिक्षण प्‍लेटफार्म के लिए आप डिजिटल टीचर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। यह आनलाइन शिक्षण का सबसे पहला और महत्वपूर्ण काम है। जो लोग छात्रों को अपने घर में रहकर पढ़ाना चाहते हैं, अपने विषय तथा तकनीक की अच्‍छी जानकारी रखते हैं, उनके लिए यह एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। पढ़ने-पढ़ाने में रुचि रखने वाले तमाम लोग इन आनलाइन प्‍लेटफार्म्‍स पर मैथ, साइंस, अंग्रेजी, इतिहास, हिंदी, म्‍यूजिक, आर्ट, डांस जैसे विषय सफलतापूर्वक पढ़ा रहे हैं।

    आनलाइन ट्यूटर: नये दौर की शिक्षा में अब ट्यूटरिंग भी आनलाइन हो गई है। इसके लिए अब आपको होम ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं है। आनलाइन तरीके से ही पहली से लेकर दसवीं-बारहवीं तक की कक्षाओं के तमाम स्‍टूडेंट को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। यह ट्यूशन भी अब सिर्फ अपनी कालोनी और शहर तक ही सीमित नहीं है, आप देश-दुनिया के किसी भी कोने में बैठे स्‍टूडेंट को पढ़ा सकते हैं। इस काम में गूगलमीट, स्काइप और जूम जैसी तकनीकें आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आप किसी अन्‍य प्रोफेशन में हैं, लेकिन पढ़ने-पढ़ाने में गहरी दिलचस्‍पी रखते हैं, तो आप सप्ताहांत में आनलाइन ट्यूशन से अपना शौक पूरा करने के साथ अतिरिक्‍त आय भी हासिल कर सकते हैं। आनलाइन टीचिंग आपके विषय और घंटे चुनने सहित विभिन्न विकल्प प्रदान करता है।

    करिकुलम डेवलपर: पढ़ने-पढ़ाने के लिए तमाम आनलाइन प्‍लेटफार्म, एप्‍स और वेबसाइट के आ जाने से पाठ्यक्रमों के लिए इंटरैक्टिव और यूनीक कंटेंट की भी काफी आवश्‍यकता देखी जा रही है। हर एडु टेक और लर्निंग एप को अपने कोर्सेज के लिए अलग तरह का आडियो-वीडियो कंटेंट चाहिए, जो उन्‍हें दूसरों से आगे रखे। ऐसे में आप एक चैंपियन पाठ्यक्रम डेवलपर बनकर आनलाइन और पारंपरिक स्कूल दोनों के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। ऐसी जगहों पर शैक्षिक सलाहकार की भी भूमिका निभा सकते हैं।

    एजुकेशनल एडिटर: घर पर रहकर एक एजुकेशनल एडिटर के रूप में दूसरों के कंटेंट को संपादित करके भी इस फील्‍ड में अच्‍छा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप एक शिक्षक हैं और चीजों को व्‍यापक नजरिये से देखते हैं, भाषा पर पकड़ अच्‍छी है, तो यह भी एक अच्‍छा करियर विकल्‍प हो सकता है। तमाम एजुकेशनल पब्लिशिंग हाउसेज में इनदिनों ऐसे लोगों की काफी जरूरत महसूस की जा रही है। यहां आप शैक्षिक कार्य के अलावा फ्रीलांसर के रूप में जुड़कर भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। आनलाइन प्‍लेटफार्म्‍स और कोचिंग संस्‍थान भी ऐसे लोगों को अपने यहां नियुक्ति में प्राथमिकता दे रही हैं।

    आनलाइन एडजंक्‍ट टीचर: आनलाइन टीचिंग डिमांड बढ़ने से यह भी देखा जा रहा है कि शिक्षक एक साथ कई आनलाइन प्‍लेटफार्म्‍स और कोचिंग संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अच्‍छा पैसा भी कमा रहे हैं। यह काम भी घर पर रहते हुए बहुत अच्‍छे से किया जा रहा है। कुल मिलाकर, अगर आप आप इंटरनेट का उपयोग करना जानते हैं, तो डिजिटल लर्निंग के माध्‍यम से ही आप छात्रों को एक सार्थक करियर बनाने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

    आकर्षक सैलरी पैकेज: आनलाइन टीचिंग से आप कितना कमा सकते हैं? आपको कितना भुगतान मिल सकता है, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे कि आप किस आनलाइन प्‍लेटफार्म से जुड़े हुए हैं और आप कितने अनुभवी हैं। वैसे, आनलाइन टीचिंग में इनदिनों अच्‍छे पे-पैकेज आफर किये जा रहे हैं। बायजू, अनएकेडमी जैसे प्‍लेटफार्म्‍स के साथ विषय विशेषज्ञ के रूप में जुड़कर, उनके साथ अपने विषयों के इंटरैक्टिव वीडियो शेयर करके, कंटेंट में योगदान करके प्रति घंटे के हिसाब से महीने में एक लाख रुपये से ज्‍यादा कमा सकते हैं। आप चाहें तो एक वैकल्‍पिक पेशे के रूप में आनलाइन टीचिंग को चुन सकते हैं या फिर इसे विभिन्‍न एडु टेक, लर्निंग एप्‍स के साथ जुड़कर पूर्णकालिक रूप से भी कर सकते हैं। अपने विषय पर अगर अच्‍छी पकड़ रखते हैं, सहज-सरल तरीके से पढ़ाना जानते हैं, तो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर आनलाइन टीचिंग के कार्य से अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

    आफलाइन में पहले से ज्‍यादा अवसर: सरकारी और निजी स्‍कूलों की लगातार बढ़ती संख्‍या के कारण आज आफलाइन टीचिंग में भी आपके लिए पहले से कहीं ज्‍यादा स्‍कोप है। योग, डांस एवं खेल के रूप में कई नये आयाम जुड़ जाने से टीचिंग जॉब्‍स के मौके अब और बढ़ गए हैं, जहां अपनी योग्‍यता एवं स्‍पेशलाइजेशन (बीएड/बीटीसी/बीपीएड) के अनुसार आप प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकंडरी-सीनियर सेकंडरी स्‍कूलों के अलावा कालेज और यूनिवर्सिटीज में टीचर (एमए के बाद नेट/पीएचडी करके), मेंटर और कोच आदि बन सकते हैं।

    आनलाइन एजुकेशन से बढ़ रहे मौके: धूरीना के सह-संस्‍थापक एवं सीईओ अजय कुमार राठौर ने बताया कि बढ़ती तकनीकी प्रगति ने भारत में भी आनलाइन शिक्षा के दायरे को बढ़ा दिया है। आनलाइन शिक्षा के माध्यम से शिक्षक मात्र एक क्षेत्र के ही नहीं, बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले छात्रों तक पहुंच सकता है। इस शिक्षा के कई फायदे भी हैं, जैसे कि यह आफलाइन शिक्षा से सस्‍ती है। इससे पैसे व समय दोनों की बचत होती है। इस माध्‍यम से उन क्षेत्रों के बच्चों को भी शिक्षा मिल सकती है, जहां कोई अच्छे स्कूल या एजुकेशनल संस्थान नहीं हैं। इतना ही नहीं, घर बैठे ही अपने पसंदीदा शिक्षकों से पढ़ने के साथ-साथ इस माध्यम से आप अपने पसंदीदा संस्थानों में दाखिला भी ले सकते हैं, चाहे वे कहीं भी स्थित हों। इसके कारण ज्‍यादा से ज्‍यादा कुशल शिक्षकों के लिए रोजगार के मौके भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में जो बच्चे कोई मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे भी आनलाइन टीचिंग के माध्यम से दूसरे बच्चों को पढ़ा सकते हैं। चाहें तो यूट्यूब पर अपना स्वयं का चैनल बनाकर भी आनलाइन पढ़ा सकते हैं।