Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IRCTC Scam मामले में दिल्ली की अदालत पहुंचे तेजस्वी यादव, विदेश जाने की मांगी अनुमति

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 08:33 PM (IST)

    रेलवे होटलों के टेंडर से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) में सुनवाई के दौरान आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राउज एवेन्यू कोर्ट में विदेश जाने की अनुमति देने और पासपोर्ट जारी करने को लेकर आवेदन दायर किया। विशेष न्यायाघीश गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी प्रसाद यादव के आवेदन का संज्ञान लेने के बाद मामले को 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

    Hero Image
    IRCTC Scam मामले में दिल्ली की अदालत पहुंचे तेजस्वी यादव, विदेश जाने की मांगी अनुमति

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रेलवे होटलों के टेंडर से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) में सुनवाई के दौरान आरोपित बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राउज एवेन्यू कोर्ट में विदेश जाने की अनुमति देने और पासपोर्ट जारी करने को लेकर आवेदन दायर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष न्यायाघीश गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी प्रसाद यादव के आवेदन का संज्ञान लेने के बाद मामले को 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। अदालत ने तेजस्वी के अधिवक्ता को आवेदन की कॉपी सीबीआई को देने को कहा।

    वहीं, सुनवाई के दौरान सह-आरोपित सरला गुप्ता और प्रेम चंद गुप्ता की तरफ से दलील रखी गई। अब मामले में तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से आगे की सुनवाई में दलील रखी जाएगी। अदालत ने मामले को 20 अक्टूबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

    सीबीआई ने आरोपपत्र में क्या कहा?

    अदालत सीबीआई की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है। सीबीआई ने लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू भारत के रेल मंत्री रहे, उस समय रेलवे बोर्ड ने विभाग के सभी होटलों और ट्रेनों में केटरिंग सेवा आईआरसीटीसी को सौंप दिया था। इसी दौरान झारखंड के रांची और उड़ीसा के पुरी में स्थित होटलों के टेंडर में गड़बड़ी की बात सामने आई।

    ये भी पढ़ें- क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला मामला? जिसमें लालू-राबड़ी और तेजस्वी समेत 15 लोगों को मिली जमानत