Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम बहुल इलाके में रहकर युवाओं को जिहादी बनाने में जुटा था आफताब, कई और आतंकियों की हो सकती है गिरफ्तारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    दिल्ली और रांची में गिरफ्तार आतंकियों आफताब और अशहर दानिश से पूछताछ जारी है। वे इंडियन मुजाहिद्दीन की तरह आतंकी संगठन बनाना चाहते थे। अशहर ने आफताब को दिल्ली में मुस्लिम युवाओं को बरगलाने भेजा था। अशहर के पिता अधिवक्ता हैं और गिरफ्तारी से इलाके में हड़कंप है। पिछले साल भी अल कायदा से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी।

    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली और रांची से गिरफ्तार किए गए आतंकी आफताब और अशहर दानिश से पूछताछ के आधार पर इस माड्यूल के कई और आतंकियों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।

    यह मॉड्यूल पिछले साल रांची से पकड़े गए डॉ. इश्तियाक मॉड्यूल की तरह ही आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की तर्ज पर बड़ा आतंकी संगठन खड़ा करने की कोशिश में जुटा था। इश्तियाक अल कायदा से प्रेरित माड्यूल था।

    पुलिस का कहना है कि दानिश ने कुछ समय पहले आफताब को दिल्ली भेजकर उसे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्लीपर सेल की तरह रहकर मुस्लिम युवाओं को जिहादी बनाने का जिम्मा सौंपा था। जिसपर वह निजामुद्दीन में ठिकाना बनाया था। वह यहां पैर जमाने की कोशिश ही कर रहा था इससे पहले स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या करते हैं अशहर दानिश के पिता?

    अशहर दानिश के पिता मजहर जानी पेशे से अधिवक्ता हैं। पहले वे कव्वाली कलाकर थे। उनका मूल घर रामगढ़ जिले के जरियो गांव में है। शादी के बाद, वे अपने ससुराल उत्तासारा , पेटरवार में आकर बस गए थे, और तेनुघाट कोर्ट में वकालत करने लगे।

    2007 में ससुराल छोड़कर उन्होंने पेटरवार के मस्जिद टोला में दो मंजिल मकान बनवा कर रहने लगे। जबसे उनके बेटे के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी मिली है मोहल्ले के लोग भी हतप्रभ हैं। घटना की सूचना पाकर पेटरवार पुलिस भी अलर्ट पर है।

    पिछले साल पकड़े गए थे अल कायदा मॉड्यूल के 14 आतंकी

    ज्ञात रहे स्पेशल सेल ने पिछले साल अगस्त में झारखंड, राजस्थान व यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर अल कायदा मॉड्यूल के 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उस माड्यूल का नेतृत्व रांची के डाक्टर इश्तियाक कर रहा था।

    वह खिलाफत की घोषणा कर देश के भीतर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इंडियन मुजाहिद्दीन की तर्ज पर बड़ा आतंकी संगठन खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। अल कायदा प्रेरित उस माड्यूल के सदस्यों को विभिन्न स्थानों पर हथियार चलाने के प्रशिक्षण दिए गए थे।

    भिवाड़ी से हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे छह आतंकियाें और झारखंड व यूपी से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी जगहों से हथियार, गोला-बारूद व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।

    उनकी भीड़भाड़ वाले जगहों पर बम ब्लास्ट करने या गोलियां चलाकर बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति पहुंचाने की साजिश थी। देश में भय का माहौल पैदा करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा गई थी। आतंकियाें ने देश के कई शहरों की रेकी भी की थी ताकि उन जगहों पर ब्लास्ट किया जा सके।

    अशहर की गिरफ्तारी की सूचना से में स्तब्ध हूं। वह अंग्रेजी में स्नातक है। पीएचडी करने के लिए जेआरएफ की तैयारी कर रहा था। एसएससी की परीक्षा में शामिल भी हुआ था। बीते सप्ताह ईदमिलादुनबी के त्योहार पर वह घर आया भी था।

    मजहर जानी, अधिवक्ता सह पिता अशहर दानिश