Delhi Crime: ठक-ठक गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर, 22 आईफोन बरामद
दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के 22 आइफोन बरामद किए हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो भी जब्त किया है। आरोपितों की पहचान नासिर उर्फ कालिया और अमजद उर्फ खाऊ के रूप में हुई है। पुलिस अब उनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में संगम विहार थाना पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 22 आइफोन और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला एक आटो बरामद किया है। आरोपितों की पहचान नासिर उर्फ कालिया और अमजद उर्फ खाऊ के रूप में हुई है। पुलिस इनके एक अन्य साथी अनीस की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पांच मई को पुलिस को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि तुगलकाबाद स्थित अपने कार्यालय से घर लौटते समय, जब वह रतिया मार्ग बस स्टाप पर पहुंचे तो वहां जाम लगा हुआ था। इस दौरान दो लोगों ने उनका ध्यान भटका कर उनकी कार से मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। साथ ही तकनीक की मदद ली। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित ठक-ठक गिरोह के बदमाश हैं। फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता की कार से मोबाइल फोन चुराने के बाद आरोपित एक आटो में बैठकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने आटो के नंबर से मुस्तफाबाद उसके मालिक तक पहुंची तो पता चला कि उन्होंने आटाे किराए पर दे रखा था। पुलिस ने उसके आधार पर उमर गार्डन, मेरठ निवासी नासिर उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरा मशीन वाली गली, मेरठ निवासी अमजद उर्फ खाऊ को पकड़ा और उसके पास से चोरी के 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस इनके तीसरे साथ अनीस की तलाश कर रही है। नासिर के खिलाफ पहले भी छह और अमजद के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।