Delhi: विमान की लैंडिंग के बाद बिगड़ी पायलट की तबीयत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
लैंडिंग के कुछ ही देर बाद एअर इंडिया के पायलट की मौत हो गई। पायलट कैप्टन अरमान की ड्यूटी श्रीनगर-दिल्ली उड़ान पर थी। बुधवार शाम को आइजीआइ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान से उतरने के दौरान उन्हें उल्टी जैसा महसूस हुआ। कुछ ही देर बाद जब वे डिस्पैच कार्यालय पहुंचे तो वहां बेहोश हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लैंडिंग के कुछ ही देर बाद एअर इंडिया के पायलट की मौत हो गई। पायलट कैप्टन अरमान की ड्यूटी श्रीनगर-दिल्ली उड़ान पर थी। बुधवार शाम को आइजीआइ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान से उतरने के दौरान उन्हें उल्टी जैसा महसूस हुआ।
अचानक हो गए बेहोश
कुछ ही देर बाद जब वे डिस्पैच कार्यालय पहुंचे, तो वहां बेहोश हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हुई। मौत के कारण को लेकर एयरलाइंस ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। एयरलाइंस ने पीड़ित परिवार की निजता का सम्मान किए जाने की अपील की है।
सूत्रों का कहना है कि पायलट की तबीयत अचानक खराब हुई। क्रू के सदस्यों ने एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि पायलट ने उड़ान के दौरान एक बार भी किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का जिक्र नहीं किया।
पायलट पिछले सप्ताह अवकाश पर थे
सूत्रों का यह भी कहना है कि पायलट पिछले सप्ताह अवकाश पर थे। बुधवार को यह उनकी दूसरी उड़ान थी। पहली उड़ान में वे दिल्ली से श्रीनगर गए और दूसरी उड़ान में वे श्रीनगर से दिल्ली लौटे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।