दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 3 शातिर, दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तमंचा बरामद
दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान फरमान मोहसिन और शादाब कुरैशी के रूप में हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो डाला था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि वे आगे अपराधियों को हथियार बेचते थे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपितों की पहचान मालवीय नगर निवासी फरमान, मौजपुर निवासी मोहसिन और अंबेडकर नगर निवासी शादाब कुरैशी के रूप में हुई है। आरोपितों ने सोशल मीडिया पर हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो डाला था, जिसके बाद पुलिस ने इनके नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि तीन सितंबर को सोशल मीडिया पर एक युवक ने सार्वजनिक रूप से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इस पर एएटीएस की टीम ने तकनीक की मदद से उसकी तलाश शुरू की। तकनीक की मदद से चार सितंबर को पुलिस ने मछली मार्केट, साकेत से आरोपित फरमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने शादाब कुरैशी से पिस्टल खरीदी थी, जिसे वह आगे बेचने वाला था। पुलिस ने छतरपुर से शादाब को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से भी एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया।
यह भी पढ़ें- दक्षिण के राज्यों से जुड़े बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के तार, सरगना ने ऐसे तैयार किया पूरा नेटवर्क
शादाब ने बताया कि उसने सुभाष मोहल्ला, मौजपुर निवासी मोहसिन यह हथियार लिया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके पास से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, मोहसिन से हथियार लेकर फरमान और शादाब आगे बदमाशों को बेचते थे। शादाब और मोहसिन के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।