ट्रक पार्क कर सर्विस रोड पर सोना हो गया गुनाह, बदमाशों ने की लूटपाट, अब पुलिस खंगाल रही CCTV
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सर्विस रोड पर ट्रक ड्राइवर सुजीत कुमार के साथ लूटपाट हुई। दो बदमाशों ने ट्रक में घुसकर गला दबाकर उनसे 4000 रुपये और मोबाइल फोन छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपितों को पकड़ने का दावा कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सर्विस रोड पर ट्रक पार्क कर अंदर सीट पर आराम कर रहे एक चालक के साथ दो बदमाशों ने गला दबाकर लूटपाट की, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ट्रक चालक के बयान के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगा रही है।
पीड़ित चालक सुजीत कुमार बिहार के शेखपुरा स्थित मोहली का रहने वाला है। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक कंपनी का ट्रक चलाते हैं। 26 अगस्त की देर रात गुरुग्राम से ट्रक में सामान लेकर समयपुर बादली स्थित संजय गांधी ट्रांसपोर्ट आए थे।
हाईवे पार कर दूसरी तरफ भाग गए
27 अगस्त की सुबह 8:15 बजे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के पास सर्विस रोड किनारे ट्रक पार्क कर आराम कर रहे थे। तभी ट्रक के खिड़की के रास्ते अचानक से दो बदमाश अंदर घुस आए। एक ने मेरा गला दबाया। दूसरे ने जेब से चार हजार रुपये नकदी और सीट पर रखे मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों जीटी करनाल हाईवे पार कर दूसरी तरफ भाग गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आरोपितों की पहचान की जा रही है। उनके भागने की दिशा में भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपित पकड़े जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।