Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Puja 2024: मैं सूर्य पुत्री यमुना हूं... छठ पर भी निस्तेज हूं

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:13 PM (IST)

    यमुना नदी छठ पूजा के दौरान भी अपने निस्तेज रूप में है। प्रदूषण और उपेक्षा के कारण यमुना की हालत खराब है। दिल्ली में यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं का जमघट है लेकिन यमुना का पानी इतना प्रदूषित है कि लोग नहाने से भी कतराते हैं। यमुना की पीड़ा को देखते हुए लेख में नदी के संरक्षण और प्रदूषण को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई है।

    Hero Image
    यमुना नदी बेहद प्रदूषित हो गई है। जागरण फोटो

    नेमिष हेमंत, जागरण नई दिल्ली। Chhath Puja 2024 मैं सूर्य पुत्री हूं...मैं यमुना हूं। दिल्ली में मेरे वीरान से रहने वाले घाटों पर तंबू व लाइटें लग गई हैं। श्रद्धालुओं के कोलाहल के बीच छठ मइया के भक्तिपूर्ण गीत बज रहे हैं। भक्ति और श्रद्धा हिलोरें ले रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं बहुत पीड़ा में हूं

    परिवारिक और सामाजिक रिश्तों की गर्माहट दिख रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक और आम से लेकर खास तक सभी लोगों का यहां जमघट है, लेकिन मैं बहुत पीड़ा में हूं। कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूर्योपासना के इस पर्व में मैं सम्मिलित नहीं हूं।

    (यमुना नदी बहुत प्रदूशित हो रही है। जागरण फोटो)

    मैं थकी-बुझी आंखों से देख रही हूं

    मैं मृत शय्या पर पड़ी, बस सभी को थकी-बुझी आंखों से देख रही हूं। आज शाम और कल सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उनसे मंगलकामना की जाएगी। तब भी मैं ऐसे ही निस्तेज रहूंगी, क्योंकि मुझमें अब न स्वच्छ जल है और न ही वेग है कि हिलोरें लेकर किनारों तक पहुंच सकूं और अपने पिता की इस पूजा में श्रद्धालुओं की सहभागी बन सकूं।

    (प्रदूषित यमुना में पूजा करने को मजबूर हैं लोग। जागरण फोटो)

    फैक्ट्रियों का जहरीला काला अवशेष बहाते हैं

    मेरा क्या, मैं तो अंतिम सांसें ले रही हूं। दिल्ली में काली रेखा जैसा मेरा शरीर वर्षों से तेज दुर्गंध दे रहा है। इस संड़ाध के चलते दिल्ली वाले अब मेरे किनारे नहीं आते। नहाना तो दूर, मेरा आचमन भी नहीं लेते। मेले व झूले अब नहीं लगते। दंगल की जोर आजमाइश नहीं होती और नौका विहार भी अब नहीं होता। हां, कोई गंदगी फेंकनी हो या मूर्ति विसर्जन जैसी किसी परंपरा का निर्वाह करना हो तब मेरे पास आते हैं और मुझमें नालों और फैक्ट्रियों का जहरीला काला अवशेष बहाते हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप की जीत पर एस जयशंकर के बयान से PAK की बढ़ेंगी टेंशन, दोनों देशों के रिश्तों पर कह दी ये बात

    (यमुना नदी का हाल। जागरण फोटो)

    इस तरह मुझे लगातार कष्ट देते जा रहे हैं और मेरा उपचार करने के बजाय मेरी पीड़ा बढ़ाते जा रहे हैं। मैं मां हूं, बिना कुछ बोले अब भी उनकी गदंगी को स्वयं में इस उम्मीद में समाहित कर रही हूं कि कभी तो उन्हें होश आएगा और वे समझेंगे कि मां से बढ़कर कोई नहीं होता। यह भी समझेंगे कि मां जीवनदायिनी भी है और जीवन की रक्षा करने वाली भी हैद्ध मैं रहूंगी तो ही दिल्ली रहेगी।

    यह भी पढ़ें- 'डराया, धमकाया और परेशान किया', दूतावास का कार्यक्रम रद्द होने पर भारत का रिएक्शन; कनाडा को सुनाई खरी-खरी

    (छठ महापर्व पर यमुना नदी की यह तस्वीर देखकर आपका मन भी होगा दुखी। जागरण फोटो)