Lauriya vidhan sabha chunav 2025 voting: सुरक्षा के बीच हुआ मतदान, जानिए कौन-कौन हैं उम्मीदवार
लौरिया विधानसभा क्षेत्र में 2025 के चुनाव के लिए सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी।

Bihar vidhan sabha chunav 2025 LIVE News Updates कतार में लगे मतदाता। जागरण
डिजिटल डेस्क, पश्चिम चंपारण। Lauriya Election 2025 voting / Bihar election 2025 phase 2 voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें एक लौरिया सीट भी है। यहां कुल 72.59 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शाम चार बजे के बाद बूथों पर बढ़ी मतदाताओं की भीड़
लौरिया। लौरिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह सात बजे से ही वोट देने के लिए महिला पुरुष मतदाता कतार में खड़े हो गए। पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में वोटिंग करने की काफी ललक थी।
वे बिना जलपान किए और घर का काम किए सुबह में ही वोट देने पहुंच गई। इधर बहुत महिलाएं जो कामकाजी थीं, भीड़ को देखकर वापस लौट गईं, लेकिन वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पुनः शाम के चार बजे से लाइन में लग गई और अधिकांश बूथों पर महिलाओं की संख्या बढ़ती गई।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे मतदान केंद्र पर किसी तरह की परेशानी मतदाताओं को मतदान करने में नहीं हुई। मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर मोबाइल फोन रखने के लिए हैंगर और हैंगर और लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था।
इधर लौरिया कन्या मध्य विद्यालय में पहली बार वोट देने पहुंची गुड़िया, सांत्वना, मोनालिसा, दीप्ति, रानी ,अर्चना, रश्मि ,गीता आदि ने मुस्कुराते हुए बताया कि हमसब आज पहली बार वोटिंग की हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने पसंद के प्रत्याशी को अपने वोट के चोट विधानसभा में एमएलए का चुनाव किए हैं। हमारा विधायक ऐसा होना चाहिए, जो हमारे क्षेत्र का विकास करे। पढ़ाई,रोजगार देने के साथ क्षेत्र को सही दिशा दे।
लौरिया विधानसभा के प्रत्याशी
1. माेहम्मद हारून --बसपा
2. विनय बिहारी -भाजपा
3.पप्पू कुमार ठाकुर-द प्लुरल्स पार्टी
4.रण कौशल प्रताप सिंह -विकासशील इंसान पार्टी
5.सुनील कुमार-जनसुराज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।