Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Araria Election 2020 : दो पुराने राजनीतिक घराने की प्रतिष्ठा दांव पर, 12 प्रत्‍याशियों का भाग्‍य ईवीएम में बंद

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 07:16 PM (IST)

    Bihar assembly election 2020 Araria Election News 2020 इस बार यहां 12 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में रहे । तीसरे चरण में सात नवंबर को यहां मतदान हुआ । पहली बार वर्ष 1951 में यहां चुनाव हुआ था।

    Araria Election News 2020 : आबिदूर रहमान और शगुफ्ता अजीम

    अररिया, जेएनएन। Bihar assembly election 2020 : Araria Election News 2020 : अररिया विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 1951 में चुनाव हुआ था। यहां से पहले विधायक जियाउर रहमान हाजी निर्दलीय चुनाव जीते थे। इसके बाद दूसरी बार वे 1952 में कांग्रेस की टिकट से चुने गये। वर्तमान विधायक उनके पोते आबिदूर रहमान 2015 में कांग्रेस के टिकट से विधायक बने और इस बार भी कांग्रेस के ही टिकट से वे चुनाव में खड़े हैं। वहीं यहां से जदयू उम्मीदवार के रूप में शगुफ्ता अजीम चुनाव मैदान में हैं। उनके ससुर सिकटी विधानसभा से 1977 में विधायक बने थे। दोनों का राजनीतिक घराना है। दोनों राजनीतिक घराने एक साथ आमने सामने हैं। वहीं शगुफ्ता अपने दो बार जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं साथ ही इसबार अपने जहां जिप सदस्य हैं। वहीं उनके पति आफताब अजीम पप्पू जिला परिषद अध्यक्ष हैं। चुनावी मुकाबला में दोनों भरपूर मेहनत कर रहे हैं। मुकाबले का त्रिकोणीय बनाने के लिए लोजपा की टिकट से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन चुनाव मैदान में अड़े हुए हैं। इस पूरे मुकाबले में अररिया विधानसभ क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से एआइएमआइएम के प्रत्याशी के रूप में राशिद अनवर भी हैं। यहां 47 फीसद शांतिपूर्ण मतदान हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल मतदाता: 318852

    कुल मतदान केंद्र: मूल 296 व सहायक 169

    अररिया विधानसभा में कुल 12 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में है

    01- आबिदुर्रहमान- कांग्रेस

    02- शगुफ़ता अजीम- जदयू

    03- चंद्रशेखर सिंह बब्‍बन- लोजपा

    04- अमित आनंद झा- दी प्‍लूरल्‍स पार्टी

    05- मो इम्‍तियाज- राष्‍ट्रीय जनसंभावना पार्टी

    06- कमरूल होदा- सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी आफ इंडिया

    07- मो मुश्‍ताक आलम- अपना किसान पार्टी

    08- राशिद अनवर- एआइएमआइएम

    09- आशीष कुमार भारद्वाज- निर्दलीय

    10- जव्‍वाद आलम- निर्दलीय

    11: बेचन पासवान- निर्दलीय

    12- राजा बाबू- निर्दलीय

    अररिया विधानसभा क्षेत्र के अबतक बने विधायक की सूची

    1951- जियाउरहमान हाजी---- आइएनडी

    1957- जियाउर रहमान-------आइएनसी

    1962- बालकृष्‍ण झा-----   आइएनडी

    1967- एसपी गुप्‍ता------- आइएनसी

    1969- शीतल प्रसाद गुप्‍ता--- आइएनसी

    1972 - आजम-----------एसओपी

    1977- श्री देव झा- आइएनसी

    1980- मो तस्‍लीमुददीन- जेएनपी--एससी

    1985- हलीमुददीन अहमद----आइएनसी

    1990- विनोद कुमार राय--- आइएनडी

    1995- विजय कुमार मंडल-  बीपीपी

    2000- विजय कुमार मंडल-- आइएनडी

    फरवरी-2005 प्रदीप कुमार सिंह---भाजपा

    अक्‍टूबर 2005- प्रदीप कुमार सिंह--भाजपा

    2009- विजय कुमार मंडल----एलजेएसपी

    2010- जाकिर हुसैन खान----एलजेपी

    2015- आबिदुर्रहमान---- आइएनसी