Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सीएम नीतीश कुमार का वादा, अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी व रोजगार

    By MUKESH KUMAREdited By: Ajit kumar
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 03:26 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है। सरकार कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देगी और युवाओं को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देगी। राज्य में निवेश आकर्षित करने की योजना भी है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और बेरोजगारी कम करना है।

    Hero Image

    मंत्री विजय चौधरी के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार। जागरण 

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में कानून का राज है। बीस वर्षों से हमलोग विकास में लगे हैं। हमलोगों के पहले जो सरकार थी उस समय क्या स्थिति थी। शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट थी। बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। बहुत कम लोग सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराते थे। पहले कितना हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता था। जब हमारी सरकार बनी तो हमने सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी कर दी। अब कोई झंझट नहीं होता था।

    मुख्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर के सरायरंजन से पहली चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वे यहां जल संसााधन मंत्री विजय चौधरी के नामांकन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मंदिरों की भी घेराबंदी कर दी।

    पहले स्वास्थ्य और शिक्षा पर बल दिया। अभी हाल में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की। स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार किया गया। अब स्वास्थ्य केंद्रों में 1100 से ज्यादा मरीज आते हैं।

    हर घर बिजली, हर घर शौचालय, नल जल का काम पूरा हो चुका है। दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।

    सरकारी नौकरी एवं पंचायती राज संस्थानों में आरक्षण दिए जाने का भी सीएम ने जिक्र किया। अल्पसंख्यकों के लिए काफी काम किया। मदरसे शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का वेतन दिया जा रहा है।

    सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री भी बिहार के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। केंद्र सरकार भी विकास की योजनाएं चला रही है। सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने भी संबोधित किया