Bihar Assembly Election 2025: चनपटिया में चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर खराब, एक घंटे से कर रहे इंतजार
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चलते, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान चनपटिया में हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं। तकनीकी खराबी के कारण उन्हें वहां रुकना पड़ा।

Bihar Election News: पश्चिम चंपारण के चनपटिया में चिराग पासवान का खराब हेलीकाप्टर। जागरण
जागरण संवाददाता, बेतिया(पश्चिम चंपारण)। Bihar Election News: चनपटिया विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के चुनाव प्रचार में आए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया है।
10:15 बजे चिराग पासवान चनपटिया के एफसीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने विकास के साथ सुशासन की सरकार चुनने के लिए वोट की अपील की।
कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है।
जंगल राज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है ।
महादलित और पिछड़ा समाज के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की उन्होंने चर्चा की। 11:10 बजे चुनावी सभा समाप्त हुई, उसके बाद वह लोगों का अभिवादन कर हेलीपैड पर गए तो हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अभी चुनावी सभा के मैदान में ही हुए बैठकर हेलीकॉप्टर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
शुक्रवार को चनपटिया के एफसीआई मैदान में आयोजित एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के समर्थन में हुई जनसभा के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर तकनीकी गड़बड़ी के कारण 70 मिनट तक उड़ान नहीं भर सका।
चिराग पासवान दोबारा हेलीकॉप्टर से नीचे उतर आए और मैदान में मौजूद जनसमूह की ओर रुख किया। उन्होंने बैरिकेडिंग के बाहर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा लोगों से सीधे मुलाकात कर एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
चिराग पासवान को पुनः जनता के बीच देखकर समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया। जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा एफसीआई का मैदान। करीब 70 मिनट बाद हेलीकॉप्टर की तकनीकी जांच पूरी होने पर फिर हेलीकाप्टर ने उड़ान भरी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।