Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Election Candidate List 2025: राजद ने रितु जायसवाल को किया बेटिकट, दिलीप राय कहीं के नहीं रहे

    By Ajit kumarEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 20 Oct 2025 11:08 AM (IST)

    Bihar Election Candidate List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजद में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष है। रितु जायसवाल को टिकट नहीं मिला है, जिससे उनके समर्थक नाराज हैं। दिलीप राय अब किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, जिससे उनका राजनीतिक भविष्य अनिश्चित है। राजद नेतृत्व टिकट बंटवारे पर मंथन कर रहा है ताकि चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। RJD candidate list for Bihar election 2025 / Bihar Chunav 2025, RJD candidate list: काफी उहापोह के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी।

    इसमें उसने जिले की दो विधानसभा सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। वहीं राजद से रुन्नीसैदपुर के लिए टिकट की चाह रखने वाले सुरसंड के जदयू विधायक दिलीप राय कहीं के नहीं रहे। इस बार दोनों ही पार्टियों ने उन्हें किसी भी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    _sitamarhi election

    मुकेश कुमार यादव राजद प्रत्याशी बाजपट्टी विधानसभा

    वे सुरसंड से जनता दल यू के विधायक रहने के बावजूद रुन्नीसैदपुर से राजद का टिकट पाने को लेकर आश्वस्त थे और वे रुन्नीसैदपुर में खुद को राजद का संभावित प्रत्याशी मानकर क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।

    _sitamarhi election 1

    सुनील कुमार कुशवाहा राजद प्रत्याशी सीतामढ़ी विधानसभा

    वहीं 29 रून्नीसैदपुर में पूर्व विधायक मंगीता देवी समेत सभी दावेदारों को दरकिनार करते हुए सीतामढ़ी के प्रखंड प्रमुख चंदन यादव को मैदान में उतारा है। वहीं 25 परिहार विधानसभा सीट से इस बार पिछले बार के चुनाव में रनर रहीं राजद महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल को इस बार बेटिकट कर दिया है।

    _sitamarhi election 2

    डा स्मिता पूर्वे, राजद प्रत्याशी परिहार विधानसभा


    उनकी जगह नए चेहरे के रूप में डा. स्मिता पूर्वे को मैदान में उतारा है। स्मिता पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे की बहू हैं। वहीं 28 सीतामढ़ी और 26 सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष के रनर रहे क्रमशः सुनील कुमार कुशवाहा और अबु दोजाना पर दूसरी बार भरोसा जताया है।

    Chandan yadav sitamarhi

    चंदन कुमार यादव

    इसके अतिरिक्त 30 बेलसंड से विधायक संजय गुप्ता और 27 बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को एक बार फिर टिकट थमाया है।

    _sitamarhi election 3

    अबु दोजाना राजद प्रत्याशी सुरसंड विधानसभा

    अब परिहार बनेगा पूर्णिया: रितु

    सीतामढ़ी। राष्ट्रीय जनता दल में टिकट को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिहार की जगह बेलसंड विधानसभा सीट से टिकट देने के आफर पर राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह मुखिया रितु जायसवाल ने बगावत का झंडा उठा लिया है। उन्होंने परिहार विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बनने का ऐलान कर दिया है।

    यहां बता दें कि राजद ने परिहार सीट से पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे की पतोहु डा. स्मिता पूर्वे को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। रितु जायसवाल ने कहा कि इस सीट पर जमीनी कार्यकर्ताओं की हकमारी की गई है।

     Ritu jaiswal sitamarhi

    जिसने राजद और उसके उम्मीदवार के साथ गद्दारी की उसके परिवार के सदस्य को ही टिकट दे दिया गया है जो बर्दाश्त नहीं है। इसलिए अब परिहार पूर्णिया बनेगा।

    इस मौके पर सोनबरसा राजद प्रखंड अनिल महतो ने कहा कि पार्टी के अंदर हुए सर्वे में रितु जायसवाल का नाम शीर्ष पर था, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं की लाबी ने पूर्व मंत्री डा. रामचंद्र पूर्वे की राजनीतिक विरासत को सुरक्षित रखने के तर्क के साथ डा. स्मिता पूर्वे के नाम पर सहमति जताई।

    रविवार को सिंहवाहिनी पंचायत स्थित रितु जायसवाल के नरकटिया निवास पर आयोजित सभा में उनके समर्थकों ने ऐलान किया कि वे अब 20 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

    सभा को शिवचंद्र मंडल, उमर सैफुल्लाह, पवन मंडल, और मुखिया उस्मान , परिहार दक्षिणी के असफान पंचायत अध्यक्ष राम जीनस सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश राय, समित सदस्य सौदे आलम, नारंग दक्षिणी के बिलटू राय ने भी संबोधित किया।