Bihar Elections: दारोगा हत्याकांड के आरोपित हैं एआइएमआइएम प्रत्याशी, राजद प्रत्याशी की पसंद लग्जरी गाड़ियां
बिहार विधानसभा चुनाव में, एआइएमआइएम के एक उम्मीदवार पर दारोगा हत्या का आरोप है, जबकि राजद के एक उम्मीदवार को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। चुनाव आयोग उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि की जांच कर रहा है ताकि मतदाताओं को सही जानकारी मिल सके। राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न रणनीतियों का उपयोग कर रहे हैं।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी। जागरण आर्काइव
संवाद सहयोगी, शेरघाटी (गया)। इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के निवासी शाने अली खान शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम के प्रत्याशी हैं। इनपर कोठी थानाध्यक्ष कयूम अंसारी की गोली मारकर हत्या का आरोप है। हलफनामा में एक दर्जन मामलों में आरोपित होने की बात बताई है। सभी मामले न्यायालय में लंबित हैं। इनके पास पांच भर सोने का आभूषण एवं एक किलो चांदी के जेवरात हैं। ये सिर्फ साक्षर हैं।
सोफा और एसी के शौकीन हैं जसुपा प्रत्याशी पवन किशोर
शेरघाटी विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पवन किशोर शहर के हटिया मोहल्ला निवासी हैं। उनकी माता वर्तमान में नगर परिषद की मुख्य पार्षद हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत करने के बाद व्यवसाय में लगे।
हलफनामा के अनुसार तीन मंजिला मकान में एसी के साथ फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी, पलंग, सोफा आदि हैं। स्कॉर्पियो वाहन के मालिक हैं। इनके पास चार भर सोना तथा पत्नी के पास आठ भर सोने के आभूषण हैं। जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय और खेती करते हैं।
लग्जरी वाहन के शौकीन हैं प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा
शेरघाटी के गोलाबाजार निवासी आभूषण व्यवसायी सह राजद नेता प्रमोद कुमार वर्मा शेरघाटी विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हलफनामा में बताया है कि वे लग्जरी वाहन के शौकीन हैं। टाटा सफारी उनका पसंदीदा वाहन है।
वैसे वे स्कूटी का भी इस्तेमाल करते हैं। उनके पास आठ भर सोना जबकि पत्नी के पास 15 भर के सोने के आभूषण है। वे एक्सिस बैंक के कर्जदार हैं। शेरघाटी के शमशेरखाप में दो कट्ठा कृषि भूमि है। वे रंगलाल उच्च विद्यालय से दसवीं तक पढ़ाई किए हैं।
एनडीए प्रत्याशी उदय कुमार सिंह स्वर्ण आभूषण के शौकीन
लोजपा (रा) प्रत्याशी उदय कुमार सिंह मूलतः औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सेमदा गांव के निवासी हैं। इनका परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है। नामांकन में दिए गए हलफनामा के अनुसार इनके पास करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति है।
ये गौतम फिलिंग सेंटर के अधिस्वामी हैं। पति-पत्नी दोनों सोने के आभूषण के शौकीन हैं। दोनों के पास 13 भर से अधिक स्वर्ण आभूषण हैं। पत्नी के नाम पर 11 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि बारुण एवं आसपास सेमदा गांव में है।
इनके पास व्यवसाय के लिए दो हाइवा वाहन हैं। औरंगाबाद के पास एवं पटना में आवासीय भूखंड है। एक आपराधिक मामला है जो न्यायालय में लंबित है। कुल आठ करोड़ की चल-अचल संपत्ति इनके पास है। बंगलूर से बी-टेक की पढ़ाई की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।