बैकुंठपुर में भाजपा प्रत्याशी पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त
बैकुंठपुर(गोपालगंज) बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ गांव में भाजपा प्रत्याशी विधायक मिथिलेश्
बैकुंठपुर(गोपालगंज) : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीथ गांव में भाजपा प्रत्याशी विधायक मिथिलेश तिवारी पर कुछ लोगों ने हमला कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सोमवार की रात तब हुई जब भाजपा प्रत्याशी रेवतीथ -श्यामपुर मुख्य पथ से देवकुली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। हमले में विधायक बाल-बाल बच गए। लेकिन, उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी तथा उनके समर्थक रात में ही बैकुंठपुर थाना पहुंचकर धरने पर बैठ गए। धरना पर बैठे भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जानलेवा हमले की कोशिश के पीछे निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह तथा उनके समर्थकों पर आरोप लगा रहे थे। वे थाना परिसर में वरीय अधिकारियों को बुलाने, अपनी जान-माल की सुरक्षा तथा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। करीब पांच घंटे तक धरना पर बैठने के बाद मंगलवार की सुबह प्राथमिकी दर्ज हुई। वरीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद विधायक व उनके समर्थक अपने-अपने घर लौट गए। भाजपा प्रत्याशी के साथ हुई इस वारदात को लेकर थाना परिसर में रात भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इनसेट
पूर्व विधायक सहित 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बैकुंठपुर : रेवतीथ गांव के समीप भाजपा प्रत्याशी विधायक मिथिलेश तिवारी पर हुए हमले तथा उनका वाहन क्षतिग्रस्त करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेवतीथ गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता विक्रमा गोंड़ के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह सहित 17 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।