Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Road Show in Patna: बिहार को साधने फि‍र आ रहे पीएम मोदी, पटना में दो को करेंगे रोड शो

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Sun, 26 Oct 2025 06:13 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में एनडीए उम्मीदवारों के लिए रोड शो करेंगे। यह रोड शो शाम 5 बजे आर ब्लॉक से शुरू होकर डाकबंगला होते हुए कदमकुआं तक चलेगा। उसी दिन, वे भोजपुर और नवादा में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तैयारियों का जायजा लिया।

    Hero Image

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारि‍यों का जायजा लेते केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अन्य। जागरण

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक बिहार में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। इस क्रम में 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर एवं छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत दो नवंबर को प्रधानमंत्री पटना में रोड शो करेंगे। भाजपा इसे प्रधानमंत्री के सबसे व्यापक चुनावी अभियान के रूप में देख रही है। रोड शो की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी हैं। रविवार को बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेताओं के साथ रोड शो के साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री का रोड शो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निर्धारित स्थल पर समाप्त होगा। आयोजन के दौरान सुरक्षा, मंच व्यवस्था, मार्ग की सजावट को लेकर भाजपा ने दायित्व निर्धारण करना शुरू कर दी है। तीन नवंबर को प्रधानमंत्री पहले चरण की विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। वहीं, छह एवं सात नवंबर को वे दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में रैलियां करेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है पीएम के दौरे का विस्तृत कार्यकम शीघ्र ही निर्धारित कर घोषित कर दिया जाएगा।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो नवंबर को पटना में रोड शो से पहले भोजपुर और नवादा में भी सभाएं करेंगे। शाम पांच बजे से पटना में उनका रोड शो शुरू होगा।  धर्मेंद्र प्रधान के साथ नितिन नवीन, ऋतुराज सिन्‍हा, संजय मयूख, दीपक प्रकाश आदि भी थे। प्रधानमंत्री की इससे पूर्व 30 अक्‍टूबर को मुफ्फरपुर में चुनावी रैली प्रस्‍तावित है। बताया जाता है कि उनका रोड  शो का रूट इस तरह बनाया गया है कि पटना शहरी क्षेत्र की चारों विधानसभा उसमें आ जाएं। 

    24 को कर चुके म‍िशन बिहार की शुरुआत

    विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री 24 अक्‍टूबर को मिशन बिहार की शुरुआत कर चुके हैं। जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमि समस्‍तीपुर से इसका आगाज किया था। बेगूसराय में भी उसी दिन सभा की थी। दो चरणों में बिहार में होनेवाले चुनाव के पहले चरण में छह नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उससे पहले भाजपा के दिग्‍गज नेताओं ने बिहार में पूरी ताकत झोंक दी है। अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास पार्टी कर रही है। प्रधानमंत्री के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, कई राज्‍यों के सीएम-डिप्‍टी सीएम व अन्‍य नेताओं का ध्‍यान बिहार पर है। प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पटना में रोड शो के अलावा नवादा एवं भोजपुर में प्रधानमंत्री की रैलियां होंगी। उधर 30 अक्‍टूबर को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां के बाद छपरा में उनकी चुनावी रैली होगी।