Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: 'नीतीश के चेहरे का इस्तेमाल; रिमोट कंट्रोल...', राहुल गांधी का मुजफ्फरपुर रैली में सियासी तंज

    By PREM SHANKAR MISHRAEdited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 02:55 PM (IST)

    Bihar Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपार संभावनाओं के बावजूद यह राज्य पिछड़ा हुआ है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षा और रोजगार के अवसरों पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने 'मेड इन बिहार' उत्पादों को बढ़ावा देने और राज्य में पर्यटन को विकसित करने की बात कही, ताकि बिहार को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

    Hero Image

    Bihar Election 2025 : मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते राहुल गांधी। फोटो: जागरण 

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि अपार संभावना के बावजूद बिहार पिछड़ा है। नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, मगर बिहार अब भी पिछड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा विश्वविद्यालय जैसे शिक्षा का केंद्र होते हुए यहां शिक्षा की स्थिति यही है कि पैसा पर मिलती है। पेपर लीक करते हुए कुछ लोगों को नौकरी दे दी जाती है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के चेहरा का इस्तेमाल हो रहा है।

    रिमोट से भाजपा सरकार चला रही है। नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए नहीं देश के कुछ अरबपतियों के लिए काम कर रहे। वह गरीबों कुछ नहीं देते मगर अदाणी को एक रुपया में करोड़ों की जमीन दे देते हैं।

    Rahul gandhi rally muzaffarpur (1)

    अब मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होगा मोबाइल: राहुल गांधी

    मोबाइल का डेटा का रेट तो कम करते, मगर स्पेक्ट्रम अंबानी को दे देते हैं। मोदी ने दो देश बना दिया है। एक अरबपतियों का हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का। अरबपतियों का हिंदुस्तान वह जो यमुना जी के साफ पानी में छठ मनाता है।

    ग़रीब का हिंदुस्तान वह जो महज़ 10 गज दूर गंदे पानी में छठ मनाता है। हम ऐसा बिहार और देश बनाना चाहते जी सभी जाति, धर्म के लिए हो।

    राहुल ने कहा, वोट अधिकार यात्रा में हमने बिहार की ताक़त और क्षमता को देखा है। इसका उपयोग करना है। बिहार में फैक्ट्री लगेगी और रोजगार बिहार के लोगों को मिलेगा।

    मेड इन चाइना की जगह मेड इन बिहार का फोन होगा। मेड इन बिहार की टी शर्ट होगी। पर्यटन की यहां अपार क्षमता है। हम इसे विश्व स्तर का पर्यटन केंद्र बनाएंगे।

    Rahul gandhi rally  Muzaffarpur

    हरियाणा और महाराष्ट्र में हुई वोटों की चोरी, बिहार में भी तैयारी

    मुजफ्फरपुर। राहुल गांधी ने जानता को संविधान की कापी दिखाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी इसे ख़त्म करना चाहते हैं। बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहते। इसलिए वह चुनाव को खत्म करना चाहते। महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की चोरी हुई थी। बिहार में भी इसकी कोशिश हो रही है।

    एनडीए के मतदाता को लाइन में ही नहीं लगने दें : गुप्ता

    मुजफ्फरपुर। महागठबंधन में शामिल इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आइपी गुप्ता ने सकरा में राहुल और तेजस्वी के मंच से विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा, सभी महागठबंधन के लोग सुबह से बूथ पर लाइन में लग जायें। एनडीए वालों को लाइन में ही नहीं लगने दें।