Bihar Election: चिराग से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े, NDA में सीट शेयरिंग पर चर्चा तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में बातचीत का दौर जारी है। सीट बंटवारे पर चर्चा करने के लिए भाजपा के कई नेता चिराग पासवान से मुलाकात की। इधर चिराग और प्रशांत किशोर के बीच तालमेल की अटकलों ने भी जोर पकड़ा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। बिहार में दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण के लिए 6 नवंबर तथा दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। इस बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, एनडीटीवी की रिपोर्ट में लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर वास्तव में ऐसा होता है, तो बिहार में कुछ अलग प्रयोग देखने को मिलेगा।
क्या सच में होगा लोजपा और प्रशांत किशोर का गठबंधन?
एनडीटीवी की रिपोर्ट में लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रशांत किशोर और चिराग पासवान बिहार में होने वाले चुनाव में गठबंधन करने की संभावना बन सकती हैं। वर्तमान में चिराग पासवान एनडीए के गठबंधन में हैं और वह केंद्र में मंत्री भी हैं।
वर्तमान में लोजपा और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच चिराग पासवान और चुनावी रणनीतिकार-राजनेता किशोर की पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा बिहार में एक नया ट्विस्ट बन गई है।
भाजपा नेताओं से मुलाकात की तस्वीर वायरल
इसी बीच, दिल्ली स्थित आवास पर चिराग पासवान से मिलने के लिए भाजपा के कई नेताओं की टीम पहुंची। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। धर्मेंद्र प्रधान और मंगल पांडेय ने चिराग पासवान के साथ बिहार चुनाव को लेकर चर्चा की।
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री @iChiragPaswan जी से आज @dpradhanbjp जी और @mangalpandeybjp जी के साथ बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बिहार की प्रगति के लिए NDA सरकार आवश्यक है और इसके लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथी संकल्पबद्ध हैं।@LJP4India pic.twitter.com/toUtJ1W8qw
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) October 7, 2025
40 सीटों की मांग कर रहे हैं चिराग
लोजपा और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर इन दिनों चर्चा चल रही है। कथित तौर पर चिराग पासवान बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 40 सीटें चाहते हैं। हालांकि, बीजेपी केवल 25 सीटें देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से सभी सीटों पर जीत दर्ज की।
हालांकि, प्रशांत किशोर के साथ चिराग पासवान की लोजपा की गठबंधन की खबरें भाजपा पर सीटों के बंटवारे को लेकर थोड़ा और दबाव डाल सकती है। एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि लोजपा कथित तौर पर 'सम्मानजनक' सीटें पाने पर अड़ी हुई है। बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए।
बीजेपी-लोजपा सीट बंटवारे पर कहां तक बनी बात
उल्लेखनीय है कि लोजपा ने उन खबरों को भी खंडन कर दिया है कि बीजेपी और जेडीयू 200 सीटें आपस में बांटने पर सहमत हो गए हैं। वहीं, बाकी सीटें पासवान समेत बाकी दलों के लिए छोड़ी हैं। चिराग पासवान ने भी साफ कर दिया है कि सीट बंटवारे की बात बीजेपी के साथ होगी, ना कि जेडीयू के साथ होगी।
क्या सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान?
हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि युवा नेता चिराग पासवान कहीं ना कहीं सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि आज सुबह एलजेपी ने एक्स पर 'अबकी बार, युवा बिहारी' पोस्टर शेयर किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।