Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इन Apple Laptop 2024 के आगे बंध जाती है बड़े-बड़ों की घिघ्घी, यहां है शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप मॉडल की सूची

एप्पल दुनिया के सबसे जाने-मानें नामों में से एक है और आपमें से शायद ही कोई इस नाम से अनभिज्ञ हो। यह एक अमरिकी टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया सिटी में स्थित है। इसके मालिक ट्टिवटर यानी एक्स के मालिक एलन मस्क हैं। यह ब्रांड मूूलरूप से अपने iPhones के लिए लोकप्रिय है और साथ ही यह लैपटॉप सेगसेंट में भी उतना ही सफल हैं।

By Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Kumar Pandey Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
सबसे अच्छे एप्पल लैपटॉप (Best Apple Laptop In India)

एप्पल दुनिया के सबसे जाने-मानें नामों में से एक है और आपमें से शायद ही कोई इस नाम से अनभिज्ञ हो। यह एक अमरिकी टेक कंपनी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया सिटी में स्थित है। इसके मालिक ट्टिवटर यानी एक्स के मालिक एलन मस्क हैं। यह ब्रांड मूूलरूप से अपने iPhones के लिए लोकप्रिय है और साथ ही यह लैपटॉप सेगसेंट में भी उतना ही सफल हैं, जितने कि इसके अन्य प्रोडक्ट हैं। यह ब्रांड मैकबुक सीरीज से स्मार्टफोन और और लैपटॉप की पेशकश करती है, जो कि अपने दमदार परफार्मेंस के लिए जाने जाते हैं।

इस ब्रांड के Laptop दुनिया भर के प्रोफेशनल लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। लिहाजा आपको हमारे द्वारा यहां पर आपको दी जा रही Best Apple Laptop की सूची की जांच करनी चाहिए, जो कि आपके लिए अपने लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है। यहां आपको जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दी जा रही है, वो प्रीमियम कीमत पर जरूरत आते हैं, लेकिन ये अपने गुणवत्तापूर्ण फीचर्स के साथ इसे सही ठहराते हैं। इनको प्रोफेशनल बहुत पसंद करते हैं और इसमें लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिल जाती है।

सबसे अच्छे एप्पल लैपटॉप (Best Apple Laptop In India): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बताने की जरूरत नहीं है कि एप्पल भारत में लैपटॉप की एक लंबी रेंज की पेशकश करती है, जिसके कारण यहां सबको सूचीबब्ध करना मुश्किल है। नीचे आप कुछ चुनिंदा विकल्पों को देखिए।

1. Apple 2024 MacBook Air 13 Laptop

यह मैकबुक लैपटॉप M3 चिप पर चलता है और इसमें आपको अविश्वसनीय प्रोसेसिंग पावर देता है, जिसमें हाई लेवल की पोर्टेबिलिटी है। यह काफी हल्का सेटअप है और इसे हाई परफार्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। अपने 8 कोर CPU और 10- कोर GPU के साथ यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग और विज़ुअल प्रोसेसिंग दोनों कामों के लिए पूरी तरह से सही है।

इसमें 13.6 इंच का डिस्प्ले है, जो कि लिक्विड रेटिना तकनीक को सपोर्ट करता है। साथ ही आपको इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिल जाता है। Apple Macbook Laptop Price: Rs 1,07,990.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 13.6
  • वजन - 1.240 KG
  • रेजोल्यूशन - 12560x1664
  • ब्राइटनेस - 500 निट्स
  • प्रोसेसर - एप्पल M3 चिप 8 कोर सीपीयू
  • स्टोरेज - 8GB की रैम और 256GB का रोम

खासियत

  • बैकलिट की बोर्ड
  • 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
  • 1080p का फेसटाइम HD कैमरा

कमी

  • कोई नहीं, आराम से करें ऑर्डर

2. Apple 2022 MacBook Air Laptop

यह लैपटॉप M2 चिप को सपोर्ट करता है और एक नए डिजाइन के साथ आता है। यह मैकबुक एयर लैपटॉप उच्च गुणवत्ता वाले एल्यूमीनियम बॉडी के साथ बना है, जो कि बहुत ही टिकाऊ है। यह एक अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप है, जिसमें दो थंडरबोल्ट पोर्ट, एक मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट और हेडफ़ोन और अन्य एक्सेसरीज़ के लिए 3.5 मिमी जैक है।

टच आईडी के साथ मैजिक कीबोर्ड के ज़रिए इस लैपटॉप के साथ अतिरिक्त परफॉर्मेंस पर जोर दिया गया है। इसका 1 बिलियन कलर सपोर्ट और 500 निट्स ब्राइटनेस आपको बेहद यथार्थवादी विजुअल देता है। साथ ही इसमें 3-वे माइक्रोफ़ोन, स्पैटियल ऑडियो तकनीक से लैस चार स्पीकर वाले साउंड सिस्टम की सुविधा है। Apple Laptop Price: Rs 94,990.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 13.6 इंच
  • वजन - 1.40Kg
  • रेजोल्यूशन - 2560x1664
  • ब्राइटनेस - 500 निट्स
  • प्रोसेसर - एप्पल M2 चिप 8 कोर सीपीयू
  • स्टोरेज - 8GB की रैम और 256GB का रोम

खासियत

  • इस्तेमाल करने में आसान
  • 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
  • 1080p का फेसटाइम HD कैमरा

कमी

  • कोई नहीं, आराम से करें ऑर्डर

इसे भी पढ़ें: सबसे अच्छे हॉनर लैपटॉप (Best Honor Laptop).

3. Apple 2023 MacBook Pro Laptop

यह लैपटॉप M3 चिप सपोर्ट वाले 8 कोर CPU और 10 कोर GPU के साथ आता है और यह आपको बेहतर इंटरफेस करने की अनुमति देता है। यह रोज के मल्टीटास्किंग कार्य करने, वीडियो एडिटिंग करने और ग्राफिक डिजाइन के लिए एक आकर्षक विकल्प है। इसमें 24 जीबी तक की इंटीग्रेटेट मेमोरी और 2 टीबी का एसएसडी स्टोरेज है, जो कि इसे फास्ट स्पीड देने में मदद करता है।

इसमें लिक्विड रेटिना एक्सडीआर के साथ 14.2 इंच का डिस्प्ले केहै, जो कि एचडीआर कंटेंट के लिए 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस और एसडीआर कंटेंट के लिए 600 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करता है। Macbook Pro Price: Rs मैकबुक की कीमत: 1,89,900 रुपये।

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 12.2 इंच
  • वजन - 1.55Kg
  • रेजोल्यूशन - 2560x1664
  • ब्राइटनेस - 1,000 निट्स
  • प्रोसेसर - एप्पल M3 चिप 8 कोर सीपीयू
  • स्टोरेज - 8GB की की अनयूज मेमोरी और 1TB का रोम

खासियत

  • एडवांस कैमरा और ऑडियो
  • 22 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
  • रिस्पांसिव अनफाइन्ड मेमोरी और स्टोरेज

कमी

  • कोई नहीं, आराम से करें ऑर्डर

4. Apple 2024 MacBook Air 15″ Laptop

इस Apple लैपटॉप को पावरफुल ऑडियो इंटरफ़ेस के साथ पेश किया जाता है और यह स्पैटियल ऑडियो तकनीक को सपोर्ट करता है। इसमें छह स्पीकर के पावरफुल कॉन्फ़िगरेशन के साथ कुल तीन माइक हैं, जो बिना किसी परेशानी के वीडियो कॉलिंग और फेसटाइमिंग के एक्सपीरिएंस को बढ़ाता है।

इसमें 1080p का फेसटाइम एचडी कैमरा है, जिसके माध्यम से आप जूम, स्काइप, फेसटाइम या माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक बड़ा स्क्रीन साइज़ भी है, जो कि 15.3 इंच की है और यह शानदार विजुअल के लिए 1 बिलियन कलर शेड्स को सपोर्ट करता है। Apple Macbook Laptop Price: Rs 1,26,890.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 15.3 इंच
  • वजन - 1.50Kg
  • रेजोल्यूशन - 2560x1664
  • ब्राइटनेस - 500 निट्स
  • प्रोसेसर - एप्पल M2 चिप 8 कोर सीपीयू
  • स्टोरेज - 8GB की रैम और 256GB का रोम

खासियत

  • 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
  • 1080p का फेसटाइम HD कैमरा
  • आकर्षक डिजाइन और शॉर्प साउंड

कमी

  • कोई नहीं, आराम से करें ऑर्डर

5.Apple MacBook Air Laptop

यह लैपटॉप एम1 चिप पर चलता है और सूची का सबसे किफायती प्रोडक्ट है। स्टोरेज की सुविधा के लिए इसमें 8GB की रैम और 256GB का रोम दिया गया है, जबकि इसका बैकलिट कीबोर्ड आपको कम रोशनी वाले इलाके में भी काम करने की अनुमति देता है। इसमें 18 घंटे तक चलने वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज होने पर आपको अनवरत काम करने की सुविधा देता है।

यह प्राथमिक स्तर के प्रोफेशनल के लिए एक आदर्श विकल्प है और अन्य जेनरेशन की तुलना में आप इसमें 3.5 गुना शॉर्प परफॉर्मेंस पाने वाले हैं। Apple Laptop Price: Rs 73,990.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 13.3 इंच
  • वजन - 2.80Kg
  • रेजोल्यूशन - 2560x1664
  • ब्राइटनेस - 500 निट्स
  • प्रोसेसर - एप्पल 12 चिप 8 कोर सीपीयू
  • स्टोरेज - 8GB की रैम और 256GB का रोम

खासियत

  • मल्टीपल ब्राउजिंग की सुविधा
  • 18 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ
  • 1080p का फेसटाइम HD कैमरा

कमी

  • कोई नहीं, आराम से करें ऑर्डर

अमेजन पर सभी एप्पल लैपटॉप के लिए Click करें यहां,

FAQ

1. क्या स्टूडेंट के लिए एप्पल के लैपटॉप सही हैं?

अगर आप स्टूडेंट हैं और गेमिंग नहीं करते हैं, तो आपके लिअ एप्पल लैपटॉप एक आदर्श विकल्प है।

2. क्या एप्पल एक अच्छा लैपटॉप ब्रांड है?

जी हां. आमतौर पर एप्पल के लैपटॉप में हाई प्रोसेसिंग क्षमता, वैल्यू फॉर मनी और इंटेलीजेंस डिजाइन वाले होते हैं, जो इन्हें अन्य लैपटॉप की तुलना में बेहतर बनाता है।

3. एप्पल का नंबर 1 लैपटॉप कौन सा है?

यूजर फीडबैक आधार पर देखा जाए तो इस वक्त मैक लैपटॉप एम3 मैकबुक एयर ब्रांड का नंबर 1 लैपटॉप है, जिसमें एम सीरीज चिप का नया वर्जन है और यह वीडियो एडिटिंग, कोडिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे कामों के लिए सही है।

Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।