Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '90 साल की उम्र में करेंगी डेब्यू...'Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par में नजर आएंगी उनकी मां

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:56 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्‍म सितारे जमीन पर इसी महीने 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म स्‍पैनिश फिल्‍म चैंपियंस का ऑफिश‍ियल रीमेक है। ये मूवी वैसे भी बहुत खास हैं क्योंकि इसकी स्टोरी लाइन काी अलग है। अब आमिर खान ने फिल्म को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। फिल्म में पहली बार उनकी मां जीनत खान नजर आएंगी।

    Hero Image
    अपनी मां जीनत के साथ आमिर खान (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म लगातार से चर्चा में बनी हुई है ना सिर्फ अपनी खास स्टोरी की वजह से बल्कि बेहतरीन कैमियो की वजह से भी। खबर है कि आमिर खान की मां इस फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में नजर आएंगी आमिर की मां

    एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी मां जीनत हुसैन, 13 जून को 91 साल की हो जाएंगी। उनकी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इंडिया टुडे के हवाले से आमिर ने बताया कि फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना थे जिन्होंने आमिर से यह अनुरोध किया था कि वो उनकी मां को फिल्म में आने के लिए मनाए। इसके बाद आमिर ने जीनत से पूछा। आमिर की बहन निखत खान भी सितारे ज़मीन पर का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें: '90 साल की उम्र में करेंगी डेब्यू...'Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par में नजर आएंगी उनकी मां

    पहली बार अम्मी ने किया सवाल - आमिर

    आमिर ने बताया कि जब वे सितारे जमीन पर की शूटिंग कर रहे थे, तो उनकी अम्मी जो कभी सेट पर नहीं गई थी ने आमिर से लोकेशन के बारे में पूछा। अम्मी शूटिंग देखना चाहती थीं कि फिल्म कैसे बनाई जाती है। अम्मी ने जब इंटरेस्ट दिखाया तो मैंने कहा- 'चलिए आइए।' मैंने कार भेज दी और मेरी बहन के साथ वो सेट पर आ गईं। वो व्हीलचेयर पर आईं। हम हैप्पी वेडिंग सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे और बहुत ही फन शूट हो रहा था। अम्मी हमें बैठकर आराम से देख रही थीं।

    एक वेडिंग सॉन्ग में आएंगी नजर

    उस समय फिल्म की टीम एक हैप्पी वेडिंग सॉन्ग शूट कर रही थी। आमिर ने आगे बताया, "प्रसन्ना मेरे पास आए और कहा, 'सर, अगर आपको कोई आपत्ति न हो, तो क्या आप अम्मी जी को शॉट में शामिल करने का अनुरोध कर सकते हैं? यह फिल्म का आखिरी गाना है और यह एक शादी समारोह का सीक्वेंस है। वह आसानी से मेहमानों में से एक हो सकती हैं। यह मेरे लिए एक इमोशनल बात है, मैं चाहता हूं कि वह फिल्म का हिस्सा बनें।"

    मां से पूछने से डर रहे थे आमिर

    शुरुआत में झिझकते हुए आमिर ने पहले तो इसके लिए मना किया। आमिर ने कहा,'मैंने उनसे कहा,'तू पागल हो गया है? मेरी हिम्मत नहीं होगी अम्मी को पूछने की। मैं उनसे कैसे कहूंगा कि फिल्म में शॉट दो। वह बहुत जिद्दी है। लेकिन जब मैंने आखिरकार उनसे पूछा, तो उन्होंने कहा,'हां ठीक है।' मैं चौंक गया तो। आमिर ने बताया कि अम्मी एक या दो शॉट में हैं। यह मेरी एकमात्र फिल्म है जिसका वह हिस्सा रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan की इस सुपरहिट फिल्म के 5 गाने हैं कॉपी? मूवी की कहानी भी नहीं है ओरिजिनल

    comedy show banner
    comedy show banner