Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश सबसे पहले...', पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की Abir Gulaal की रिलीज टलने पर फिल्म के संगीतकार का रिएक्शन

    पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। उनकी आगामी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) थी। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब फिल्म के कंपोजर ने इस बारे में बात की है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 24 May 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    फवाद खान स्टारर अबीर गुलाल की रिलीज डेट टलने पर बोले कंपोजर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। भारत ने जवाब में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर मिशन के तहत तबाह किया गया था। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई और पाकिस्तानी सेलेब्स को भारत में बैन कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद खान उन पाकिस्तानी सेलेब्स में से एक थे, जिन्हें भारत में बहुत प्यार दिया जाता था। उन्होंने कपूर एंड संस, खूबसूरत और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया। उरी अटैक के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी। 9 साल बाद वह अबीर गुलाल से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रहे थे, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।

    अबीर गुलाल की रिलीज टली

    फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल को सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज किया जाना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसे टाल दिया गया। अब फिल्म के कंपोजर अमित त्रिवेदी ने फिल्म की रिलीज रुक जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

    फिल्म टलने पर बोले संगीतकार

    हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अमित त्रिवेदी ने कहा, "फिल्म को रिलीज न करने का फैसला भारत को ध्यान में रखकर लिया गया और मैं इसका पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं। जब कोई प्रोजेक्ट मुश्किल में पड़ता है तो दुख होता है। सिर्फ यही फिल्म नहीं, बल्कि मैं जिस भी चीज़पर पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करता हूं, वह मेरा हिस्सा बन जाती है। इसलिए, किसी प्रोजेक्ट का रुक जाना आपको निराश कर सकता है।"

    यह भी पढ़ें- 'वह चाहते हैं भारत और पाकिस्तान....', Javed Akhtar ने पहलगाम हमले के बाद Abir Gulal पर छिड़ी जंग पर दिया तर्क

    अमित त्रिवेदी ने आगे कहा, "हम दर्शकों के लिए संगीत बनाते हैं और कलाकार के तौर पर आप यही चाहते हैं कि उन तक आपका संगीत पहुंचे लेकिन इस मामले में चीजें बहुत अलग थीं। मेरा देश सबसे पहले है, बाकी सब चीजों से ऊपर।"

    वाणी के साथ निभाने वाले थे लीड रोल

    बात करें अबीर गुलाल मूवी की तो फवाद खान के साथ लीड रोल में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में रिद्धि डोगरा की भी अहम भूमिका थी। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागदी ने किया है। पहलगाम हमले से पहले भी फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद उठ रहा था।

    यह भी पढ़ें- Abir Gulal: बॉलीवुड कमबैक के लिए फवाद खान ने ली मोटी रकम? अब भारत में बैन हुई फिल्म