Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai का बहुत बड़ा दीवाना था उनका ये को-स्टार, लॉकर में छुपाकर रखता था पूर्व मिस वर्ल्ड की तस्वीर

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    51 साल की उम्र में भी ऐश्वर्या राय को खूबसूरती के मामले में मात देना किसी के बस की बात नहीं है। पूर्व मिस वर्ल्ड की खूबसूरती पर सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय तक अपना दिल हार बैठे। हालांकि इन दोनों के अलावा एक ऐसा एक्टर भी था जो ऐश्वर्या की फोटो लॉकर में रखता था।

    Hero Image
    इस एक्टर ने लॉकर में छुपाकर रखी थी ऐश्वर्या की फोटो/ Credit- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय का दीवाना कौन नहीं हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड को जो एक बार देख ले वह बस एकटक देखता ही रह जाता है। 51 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस का क्रेज कम नहीं हुआ है। बीते दिनों जब वह कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहनकर उतरी थीं, तो फैंस चौंक गए थे, क्योंकि एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर मिटने वाला आम आदमी नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के भी कई सितारे हैं। सलमान खान तो एक्ट्रेस के प्यार में डूब ही गए थे, तो वहीं विवेक ओबेरॉय भी उनके साथ काम करते-करते उन्हें पसंद करने लगे थे। हालांकि, इन दोनों के बीच में एक और स्टार ऐश्वर्या का इतना बड़ा दीवाना था कि वह उनकी तस्वीर को लॉकर में रखता था। कौन था वह, चलिए जानते हैं: 

    शाह रुख खान का छोटे भाई को पसंद थी ऐश्वर्या राय

    मिसेज बच्चन को पसंद करने वाला बॉलीवुड का ये स्टार कोई और नहीं, बल्कि सुष्मिता सेन का स्टूडेंट और शाह रुख खान का छोटा भाई है। इससे आपको हिंट तो मिल ही गई होगी कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो बता दें कि यहां पर 'मैं हूं ना' के लक्ष्मण उर्फ जायेद खान के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने फिल्म में शाह रख खान के छोटे भाई का किरदार अदा किया। 

    यह भी पढ़ें: Main Hoon Na के लक्ष्मण के लिए Hrithik Roshan थे पहली पसंद, फराह खान ने बताया Zayed Khan को कैसे मिला रोल?

    हाल ही में जायेद खान ने सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह ऐश्वर्या के फैन तब से हैं, जब से वह मिस वर्ल्ड थीं। जायेद ने अपने फैन मोमेंट को याद करते हुए कहा,

    "ऐश्वर्या राय बहुत ही प्रोफेशनल और खूबसूरत लेडी हैं। जब वह मिस वर्ल्ड बनी थीं, तब से मैं उनका फैन हूं। मेरे लॉकर रूम में उनकी तस्वीर हुआ करती थी। मैं हमेशा सोचता था कि यार ये कितनी खूबसूरत महिला हैं"।

    Photo Credit- Imdb

    ऐश्वर्या के साथ इस फिल्म में काम करने का सपना हुआ था पूरा

    जायेद खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ फिल्म शब्द में काम किया था, जिसका निर्देशन लीना यादव ने किया था। ऐश के साथ काम करने का मौका मिलने पर अभिनेता ने कहा,

    "मैंने स्क्रिप्ट सुनी ही थी और उन्होंने मुझे कहा कि फिल्म में ऐश्वर्या राय है। मैंने बोला कहां साइन करना है बताओ। कभी-कभी ऐसा होता है कि एक्टर्स हर चीज में बहुत ज्यादा समय लगाते हैं और फिर ड्रामा होने लगता है"। उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या के साथ मुझे ऐसा लगा था कि काम करना बहुत ही मुश्किल होगा, क्योंकि मैं उनका फैन था, लेकिन वह आई और उन्होंने मुझसे डायरेक्ट कहा कि क्या आप साथ में रिहर्सल करना चाहेंगे। मुझे लगा ये कितनी कूल है, मेरा ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था"।

    shabd

    Photo Credit- Imdb

    आपको बता दें कि शब्द भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन जायेद खान का ऐश्वर्या के साथ काम करने का सपना जरूर पूरा हो गया। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में थे। 

    यह भी पढ़ें: 'एक्टिंग कर सकते हो?' Shah rukh khan ने जायद खान से पूछा अटपटा सा सवाल, एक्टर बोले- कोई ऐसे कैसे बोल सकता है