भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Alia Bhatt की मां Soni Razdan की खास अपील, लोगों से मांगा समर्थन
Operation Sindoor के बाद से फिल्मी जगत के लोग भी देश की आर्मी को अपना फुल सपोर्ट दे रहे हैं। लगातार कलाकारों की तरफ से पोस्ट सामने आ रहे हैं। इस बीच Alia Bhatt की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने तनाव के इस माहौल में दोनों देशों की सरकार से खास अपील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और जानी-मानी अभिनेत्री सोनी राजदान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शांति की अपील की है। उन्होंने 9 मई 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक याचिका साझा की है। इस याचिका में दोनों देशों से हिंसा रोककर शांतिपूर्ण बातचीत की मांग की गई है। सोनी ने पोस्ट के साथ लिखा, “सबसे ऊपर - शांति। याचिका पर हस्ताक्षर करें। जय हिंद।” उनके इस कदम ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।
याचिका का मकसद और समर्थन
यह याचिका भारत और पाकिस्तान के शांति कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू की गई थी, जिसमें आतंकवाद और हिंसा की निंदा करते हुए दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की गई है। याचिका में कहा गया, “हम, भारत, पाकिस्तान और अन्य जगहों के शांति कार्यकर्ता, हिंसक उग्रवाद और आतंकवाद की हर तरह से निंदा करते हैं।”
Photo Credit- IMDb
खबर लिखे जाने तक इस याचिका पर 4,346 हस्ताक्षर हो चुके थे। सोनी राजदान ने इस पहल को समर्थन देकर शांति को बढ़ावा देने की कोशिश की है। हालांकि, आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट ने अभी तक इस याचिका को अपने सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Vishal Mishra ने खाई कसम, India-Pakistan तनाव में तुर्की-अजरबैजान को किया बॉयकॉट
भारत-पाकिस्तान तनाव
यह याचिका ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। इसके बाद पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित ड्रोनों से भारत पर जवाबी हमले किए, जिससे तनाव और बढ़ गया।
सोनी राजदान के बारे में...
सोनी राजदान, जिनका जन्म एक ब्रिटिश-जर्मन मां और कश्मीरी पंडित पिता से हुआ, बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस पहल को कुछ लोग देशभक्ति और शांति का संदेश मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे विवादास्पद बताया। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यह याचिका और सोनी का बयान शांति की जरूरत को रेखांकित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।