Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 में भंवर सिंह के लिए फहद फासिल नहीं थे पहली पसंद, Bhairavam फेम इस एक्टर को किया गया था अप्रोच

    पुष्पा में विलेन आईपीएस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत याद हैं? फिल्म में फहाद फासिल ने ये रोल निभाया था। विलेन भंवर सिंह पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन के साम्राज्य को खत्म करना चाहता था। उसे लाल चंदन की स्मग्लिंग करते हुए पुष्पा भाऊ को रंगे हाथों पकड़ना था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस रोल के लिए फहाद पहली पसंद नहीं थे?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 30 May 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 में भंवर सिंह शेखावत के रोल में फहद फासिल ( फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म पुष्पा भारत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म के पहले पार्ट का नाम पुष्पा: द राइज और दूसरे पार्ट का नाम पुष्पा: द रूल था। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फहाद फासिल निभाया था भंवर सिंह का किरदार

    इस एक्शन फिल्म की सफलता का श्रेय अल्लू अर्जुन की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस को जाता है, लेकिन इन सबसे बीच खलनायक के किरदार में नजर आए भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल को आप नहीं भूल सकते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुलिस ऑफिसर की भूमिका के लिए फहाद फासिल पहली पसंद नहीं थे?

    यह भी पढ़ें: Bhairavam X Review: बाहुबली-Pushpa 2 की छुट्टी करने आई नई साउथ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर लिखेगी नया इतिहास?

    एक्टर ने खुद कुबूल की थी ये बात

    फिल्म में पहले भंवर सिंह का किरदार नारा रोहित निभाने वाले थे। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में दी थी। एम9 न्यूज को दिए इंटरव्यू में रोहित ने पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के साथ इस महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा को याद करते हुए कहा, "मैंने कोविड-19 महामारी के दौरान मूंछों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। रवि (शंकर) गारू ने सबसे पहले मुझसे बात की और सुकुमार गारू ने भी। फिर फिल्म की अवधि बदल गई और उन्हें लगा कि फहद ही इस किरदार के लिए सही है। लेकिन उन्होंने पहले मुझे अप्रोच किया था।

    नारा ने खुद की फहाद की तारीफ

    नारा रोहित ने कहा कि वो पुष्पा में शेखावत का किरदार निभाना जरूर चाहते थे, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि क्या वो फहाद फासिल की तरह इस किरदार को निभा पाते। एक्टर ने कहा,"मुझे नहीं पता कि मैं इस किरदार को वैसे निभा पाता जैसा उन्होंने निभाया। शायद, अगर मैं उस सेट पर होता, तो मैं इसे निभा सकता था। लेकिन फहाद को देखने के बाद, मुझे लगा, ठीक है। यह वाकई बहुत बढ़िया था।"

    अपनी एक्टिंग से खुश नहीं थे फहाद

    दिलचस्प बात यह है कि फहाद फासिल ने एक पुराने इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह पुष्पा फ्रैंचाइज में अपनी भूमिका से प्रभावित नहीं थे। एक्टर ने कहा था,"मुझे नहीं लगता कि पुष्पा ने मेरे लिए कुछ किया है। मैंने सुकुमार सर को यह बताया है। मुझे इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। मुझे ईमानदार होना चाहिए।" फिर भी, भंवर सिंह शेखावत पुष्पा फ्रैंचाइज़ में सबसे अलग किरदारों में से एक हैं।

    यह भी पढ़ें: क्यों बढ़ रहा है मलयालम सिनेमा का क्रेज? पुष्पा 2 के विलेन से लेकर मोहनलाल तक कैसे बदली हीरो की छवि