Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनको देखने के लिए...'Amitabh Bachchan ने खींची थी अनुष्का शर्मा की टांग, विराट कोहली के Kiss का उड़ाया मजाक

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:11 AM (IST)

    क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी अक्सर ही फैंस के बीच में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। चाहे वो लंदन हो या भारत फैंस उन्हें स्पॉट कर ही लेते हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो इंटनेट पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा केमिस्ट्री (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कुछ ही ऐसे कपल्स हैं जो हर किसी को आकर्षित करते हैं और वो उनसे इंस्पायर होते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उनमें से एक हैं। इटली में अपनी खूबसूरत वेडिंग से लेकर स्वीट फैमिली लाइफ तक विराट और अनुष्का हर जगह सबका दिल जीतने में कामयाब हुए। कई बार अनुष्का शर्मा को उनकी रोमांटिक लाइफ को लेकर टीज भी किया जा चुका है। चाहें वो कॉफी विद करण हो या कोई अन्य शो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी के सेट पर आई थीं अनुष्का शर्मा

    ऐसा ही कुछ नजारा एक बार केबीसी के सेट पर देखने को मिला था जहां अमिताभ बच्चन राष्ट्रीय टेलीविजन पर अनुष्का से मजाक करते नजर आए। दरअसल अनुष्का एक बार अपनी फिल्म सुई धागा को प्रमोट करने वरुण धवन के साथ केबीसी के सेट पर आई थीं। शूटिंग के दौरान, वह भी एक प्रतियोगी के साथ हॉट सीट पर बैठीं। तभी अमिताभ बच्चन ने अपने हास्य अंदाज से माहौल को हल्का करने का फैसला किया।

    यह भी पढ़ें- ठंडे बस्ते में गई Anushka Sharma की 'चकदा एक्सप्रेस', हम आपके हैं कौन एक्ट्रेस बोली- 'सच में दिल टूट गया'

    View this post on Instagram

    A post shared by RαɳႦιɾ ƙαρσσɾ (@ranbirkapoor.army)

    अमिताभ बच्चन ने क्या पूछा सवाल?

    दरअसल बिग बी ने अनुष्का के साथ बैठी कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या वह टीवी पर क्रिकेट देखती हैं? जब जवाब ना में आया, तो उन्होंने झट से अनुष्का की ओर इशारा किया, जिससे दर्शक उत्सुक हो गए। अनुष्का ने बताया कि वह अपने पति की वजह से क्रिकेट देखती हैं। तभी अमिताभ ने उन्हें चिढ़ाते हुए पूछा, "सिर्फ़ उनको देखने के लिए?" बात को छुपाने के लिए अनुष्का ने यह भी कहा कि वह भी टीम का समर्थन करती हैं।

    दर्शक भी लगे हंसने

    मजाक यहीं खत्म नहीं हुआ। अमिताभ ने विराट कोहली के मैदान पर दिए जाने वाले खास फ्लाइंग किस की नकल की जो वो हमेशा शतक बनाने के बाद अनुष्का को भेजते हैं। दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। अनुष्का भी हंस पड़ीं और वरुण धवन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। इस जोड़े के अब दो बच्चे हैं - बेटी वामिका जिसका जन्म साल 2021 में हुआ और बेटा अकाय जिसका जन्म फरवरी 2024 में हुआ। अपने स्टार स्टेटस के बावजूद, वे अपने बच्चों को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'इसलिए भाभी फोन...' Virat Kohli और अवनीत कौर एक दिन देखने पहुंचे Wimbledon, फैंस बोले - 'पीछा कर रही'