Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara देखकर आ गई याद्दाश्त... Aneet Padda के दादा को है अल्जाइमर, एक्ट्रेस ने बताई दिल छू लेने वाली बात

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    अनीत पड्डा और अहान पांडे ने को Saiyaara से खूब स्टारडम मिला। फिल्म में अनीत को अल्जाइमर होता है लेकिन उनका प्यार इस बीमारी पर भारी पड़ता है। अब हाल ही में अनीत ने रियल लाइफ से जुड़ा अल्जाइमर का किस्सा शेयर किया है। दरअसल उनके दादाजी को भी अल्जाइमर है और उन्होंने भी यह फिल्म देखी है।

    Hero Image
    अनीत पद्दा के दादा को है अल्जाइमर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनीत पद्दा ने मोहित सूरी की सैयार से बतौर लीड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की और छा गई। दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब हाल ही में अनीत ने रील और रियल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनीत ने बताया कि उनके दादाजी को अल्जाइमर था। उन्होंने कहा, 'मेरे दादाजी को अल्जाइमर की बीमारी है, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए और भी ज्यादा भावुक कर देने वाली थी। अब वह उस स्टेज पर हैं जहां उन्हें ज्यादातर चीजें याद नहीं रहतीं, लेकिन मुझे इस फिल्म पर भरोसा था क्योंकि इसमें कहा गया है, 'दिमाग भूल जाता है पर दिल कभी नहीं भूलता', और यह बात मेरे दादाजी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। उन्हें मेरा नाम याद नहीं है, उन्हें ज्यादातर नाम याद नहीं हैं, लेकिन वह मुझे हीरापुत या मक्खन कहकर बुलाते हैं'।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 'सैयारा तू तो...', बॉलीवुड की फिल्मों में छाया कश्मीरी जादू, सिंगरों ने पूरे देश को बना दिया अपने गानों का दीवाना

    फिल्म देखकर क्या बोले दादाजी

    उन्होने आगे बताया, 'पिछली बार जब मैं उनसे मिलने गई थी तो उन्हें मेरे साथ बैठने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन यह नहीं जानते थे कि मैं कौन हूं या क्या हो रहा है। इसलिए, जब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली थी, तो मुझे लगा कि वे मुझे नहीं जानेंगे या याद नहीं रखेंगे। उनकी हालत ऐसी थी कि वे बिस्तर पर पड़े रहने के कारण थिएटर नहीं जा सकते थे, मेरे माता-पिता ने उन्हें सारे वीडियो वगैरह दिखाए और उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा 'हीरापुत' और 'मक्खन दी मूवी', यह मूमेंट मेरे लिए बहुत खास था।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और अल्जाइमर से पीड़ित एक गीतकार वाणी (अनीत पड्डा) की कहानी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 563 करोड़ रुपये की कमाई की और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी के साथ-साथ नए कलाकारों द्वारा स्टारर अब तक की सबसे सफल फिल्म बन गई।

    अनीत पड्डा ने सलाम वेंकी (2022) में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की और बाद में 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में दिखाई दीं। बतौर लीड एक्ट्रेस सैयारा उनकी पहली फिल्म है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara OTT Release: सैयारा की ओटीटी रिलीज का चल गया पता, इस तारीख को होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?