Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Dhawan की पोती रियल लाइफ में है बेहद ब्यूटीफुल, सलमान खान की फिल्म में कर चुकी हैं काम

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 02:49 PM (IST)

    Anil Dhawan Granddaughter: वेटरन एक्टर रहे अनिल धवन हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। फिल्म हवस से तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम गीत अनिल का लोकप्रिय गाना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल धवन की एक पोती भी है, जो रियल लाइफ में हद से ज्यादा हॉट है। 

    Hero Image

    अभिनेता अनिल धवन की पोती कौन (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टार किड हमेशा से सिनेमा जगत में चर्चा का विषय बनते हैं। अभिनेता अनिल धवन की पोती का नाम इस भी मामले में शामिल होता है, जो बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी हैं। हवस जैसी कई शानदार फिल्में करने वाले अनिल की ग्रैंड डॉटर रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं, उनकी तस्वीरें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं वह बॉलीवुड सुपरस्टार के सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कि अनिल धवन की खूबसूरत पोती कौन हैं और वह कैसी दिखती हैं।

    अनिल धवन की ब्यूटीफुल पोती

    70 के दशक में जहां एक तरफ राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों का दबदबा बना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ अनिल धवन भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान चुके थे। उनको सबसे अधिक लोकप्रियता फिल्म हवस से मिली थी, जिसमें वह नीतू सिंह संग लीड रोल में नजर आए थे।

    anjinidhawan

    यह भी पढ़ें- Sholay के 'गब्बर सिंह' बेटी की खूबसूरती के आगे फेल हैं कई बॉलीवुड हसीनाएं, एक्टिंग करियर रहा फ्लॉप

    तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम... अनिल का सबसे पॉपुलर सॉन्ग है। इसके अलावा गौर किया जाए अनिल धवन की पोती की तरफ तो उनका अंजिनी धवन है, जो वेटरन एक्टर के बेटे सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं।

    anjini dhawan

    अंजिनी ने बीते साल फिल्म बिन्नी एंड फैमिली मूवी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और अपने दादा की सिनेमा की विरासत को एक कदम आगे की तरफ बढ़ाया।

    anjinidhawa8

    इसके अलावा वह सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आ चुकी हैं। रियल लाइफ में अंजिनी धवन से ज्यादा ब्यूटीफुल हैं और उनका किलर देख आपके होश उड़ जाएंगे। हॉटनेस के मामले में वह अनन्या पांडे और सायना कपूर पर भी भारी पड़ती नजर आती हैं।

    anjini dhawan (1)

    इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक फोटो मौजूद है, जो आपका दिल जीतने के लिए काफी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अंजिनी बी टाउन नई उभरती हुईं अदाकारा हैं, जो फ्यूचर में सिनेमा की स्टार बनती नजर आ सकती हैं।

    वरुण धवन से है खास कनेक्शन

    एक्ट्रेस अंजिनी धवन एक्टर वरुण धवन की कजिन सिस्टर हैं। दरअसल वरुण के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन और अंजिनी के दादा अनिल धवन चचेरे भाई हैं। इस आधार पर अंजिनी और वरुण के बीच भाई बहन का रिश्ता हुआ। 

    यह भी पढ़ें- पापा कहते हैं की 'स्वीटी खन्ना' का इतना बदल गया लुक, फिल्म लाइन छोड़ अब करती हैं ये नौकरी