Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अरे मुझे बता दिया होता...' अनिल कपूर संग करना पड़ा किसिंग सीन, बिना जानकारी के कारण डर गई थीं Anjana Sukhani

    फिल्मों की इंटेंसिटी बढ़ाने के लिए मेकर्स कई बार किसिंग सीन भी फिल्माते हैं और ये कोई नई बात नहीं है। ऐसे सीन फिल्माने के लिए कलाकारों को पहले से तैयार किया जाता है। मगर सलाम-ए-इश्क फिल्म में ऐसा नहीं हुआ था। हाल ही में Anjana Sukhani ने एक किसिंग सीन पर खुलकर बात की है जिसके बारे में उन्हें स्क्रिप्ट में बताया ही नहीं गया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Feb 2025 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    अनिल कपूर संग अंजना सुखानी का था बोल्ड सीन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anjana Sukhani On Kissing Scene: आजकल की फिल्मों को किसिंग और बोल्ड सीन्स के बिना अधूरा ही माना जाता है। बीते वक्त से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री में कई बदलाव आए हैं, जिनमें एक्शन से लेकर रोमांस सब कुछ शामिल है। पहले के जमाने में किसिंग और बोल्ड सीन से परहेज किया जाता था, लेकिन आज के समय में इनके बिना फिल्मों को देखना कोई पसंद नहीं करता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर ऐसे सीन्स क बाकी सीन से हटकर तैयार किया जाता है ताकि एक्टर्स को किसी तरह की असुविधा न हो। आपको साल 2007 में आई फिल्म सलाम-ए-इश्क तो याद ही होगी। इस मूवी में कई सार स्टार्स को एक साथ देखा गया था। इसी फिल्म में एक रोल  अंजना सुखानी की भी थी। उस वक्त एक्ट्रेस को अनिल कपूर के साथ एक किसिंग सीन करना पड़ गया था जिसके बारे में पहले से दी गई स्क्रिप्ट में कोई जिक्र नहीं था।

    नए एक्टर्स को करना पड़ता है अडजस्ट

    अंजना ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अनिल कपूर को किस करने वाले सीन की अचानक डिमांड ने उन्हें हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पास मेंटली खुद को तैयार करने तक का टाइम नहीं मिला था। फिल्म इंडस्ट्री में एक न्यूकमर होने के कारण उस वक्त इस पर कुछ कह नहीं पाई थीं।

    Photo Credit- Youtube

    बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में एक फ्रेशर होने के दौरान आने वाली परेशानियों पर बात की। उन्होंने शेयर किया कि कैसे नए लोगों को अक्सर हल्के में लिया जाता है क्योंकि वो लोग मानते जाते हैं कि वे वापस नहीं लड़ेंगे।

    Photo Credit- Youtube

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नागा-साई का सबसे बड़ा कमाल, दूसरे दिन छाप डाले इतने करोड़

    स्टारकिड होती तो नहीं होता ऐसा बर्ताव

    सलाम-ए-इश्क में फिल्माए किसिंग सीन पर अंजना सुखानी ने कहा, 'मुझे उस सीन के बारे में आखिरी मोमेंट तक नहीं बताया गया था जब तक हम सेट पर सीन करने पहुंचे। ये चीज किसी स्टारकिड के साथ नहीं होती।' आगे जब उनसे पूछा गया कि सीन पर उन्होंने डायरेक्टर या फिल्म की टीम से कोई सवाल क्यों नहीं किया।

    Photo Credit- Youtube

    इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने की स्थिति में थी। मैं घबरा गई थी, हैरान थी, मेरे आसपास कोई भी नहीं था जिससे मैं इस बारे में बात भी कर सकूं। मुझे बस इतना बताया गया था कि तुम्हें यही करना है।'

    ये भी पढ़ें- शर्त लगा लो! इस K-Drama सीरीज से नहीं हटा पाएंगे नजरें, रोमांस और कॉमेडी से दूर सच्ची कहानी देख करेंगे तारीफ