Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher ने राज शमानी को कहा Fake? बोले- पॉडकास्ट में मेरी बातों को एडिट कर दिया

    दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में पॉडकास्टर राज शमानी को कथित तौर पर नकली कहा है। अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के दौरान खेर ने बिना नाम लिए किसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा मैंने उन्हें विनम्र रहने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने उसे डिलीट कर दिया इसका मतलब है कि वह नकली हैं।

    By Ekta Gupta Edited By: Ekta Gupta Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:19 PM (IST)
    Hero Image
    अनुपम खेर ने राज शमानी को कहा Fake?

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पॉडकास्टर राज शमानी को कथित तौर पर 'नकली' कहा है। यह घटना शमानी के पॉडकास्ट, 'फिगरिंग आउट विद राज शमनी' में खेर के आने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। जहां उन्होंने अपने एक्टिंग करियर, ओल्ड लव बनाम जेनरेशन जेड लव, जलन जैसी और भी कई चीजों पर बातें कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम ने राज शमानी पर साधा निशाना

    पॉडकास्ट रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट के प्रमोशन के दौरान खेर ने बिना नाम लिए कहा कि हाल ही में एक पॉडकास्टर ने मुझसे उन्हें एक सलाह देने के लिए कहा और मैंने उन्हें एक अच्छी सलाह दी भी लेकिन उन्होंने इस सवाल को बाद में एडिट कर दिया। हालांकि हाल ही में पॉडकास्ट पर हुई उनकी बातचीत को देखते हुए नेटिजन्स ने तुरंत अनुमान लगाया कि वह राज शमानी की बात कर रहे थे।            

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की सफलता पर Anupam Kher ने कसा तंज, कहा- '5 साल बाद जब कोई पूछेगा...'

    अनुपम ने राज को दी थी ये सलाह

    उन्होंने कहा, 'हाल ही में मैं एक पॉडकास्ट में गया था जहां होस्ट ने मुझसे कुछ सलाह मांगी थी। मैंने यह बात अपनी तरफ से नहीं कही थी। फिर मैंने उन्हें एक लंबी सलाह दी। मैंने उनसे कहा, 'बेटा, कामयाबी से खुद को मत बदलने दो। कामयाबी का मतलब है और ज्यादा विनम्र होना। भले ही तुम विनम्र लगो, लेकिन तुम्हारे दफ्तर का माहौल अलग लगता है। तुम एक छोटे शहर से आए हो और यह सादगी बनी रहनी चाहिए'।

    दिग्गज एक्टर ने पॉडकास्टर को कहा फेक

    इसके अलावा खेर ने खुलासा किया कि पॉडकास्टर, कथित तौर पर राज शमानी ने आखिरी एपिसोड से उनकी सलाह का हिस्सा हटा दिया था, जिससे उन्हें निराशा हुई। उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि वह नकली है। आपने मुझसे सलाह मांगी थी और फिर आपने मेरे द्वारा कही गई बात को काट दिया। तो अब जब भी मैं उन्हें वास्तविकता के बारे में बात करते सुनता हूं, तो मैं हमेशा उस पर सवाल उठाता हूं'।

    यह भी पढ़ें- टॉयलेट साइन देखकर घूमा Anupam Kher का दिमाग, वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी