Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाति विवाद में बुरे फंसे Anurag Kashyap, सूरत कोर्ट ने भेजा इस तारीख को पेश होने का समन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 09:54 AM (IST)

    फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में ब्राह्मणों पर कमेंट किया था जिसने व्यापक विवाद को जन्म दिया। अब अनुराग कानूनी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं डायरेक्टर को लिए कानूनी पचड़ों में पड़ना पड़ सकता है। सूरत कोर्ट ने उन्हों पेश होने तक का नोटिस मिल गया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप की बढ़ी मुश्‍क‍िलें, कोर्ट ने भेजा समन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anurag Kashyap Controversy: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला इतना गंभीर हो गया है कि कानूनी कार्रवाई की नौबत आ गई है। सूरत की एक अदालत ने उन्हें 7 मई को पेश होने का नोटिस भेजा है। कोर्ट का कहना है कि अगर अनुराग तय तारीख को हाजिर नहीं होते, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा विवाद?

    पूरा विवाद 16 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ, जब अनुराग ने सोशल मीडिया पर समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की बायोपिक ‘फुले’ की सेंसरशिप को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिन्हें ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक माना गया। बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था।

    Photo Credit- X

    न्यज 18 की एक खबर के मुताबिक, सूरत के वकील कमलेश रावल ने इस मामले में कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि अनुराग पहले भी हिंदू समाज के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने 2020 और 2024 में हुए पुराने मामलों का भी हवाला दिया। कमलेश रावल ने साफ कहा कि इस बार उन्हें माफी नहीं दी जानी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- 'तुम्हारी तो आमदनी भी कम...' Anurag Kashyap के बयान पर बौखलाए Manoj Muntashir, खुलेआम दे डाला ये चैलेंज

    अनुराग कश्यप ने मांगी थी माफी

    हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर माफीनामा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "गुस्से में मैंने अपनी सीमाएं पार कर दीं और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ ऐसे शब्द बोले जो नहीं कहने चाहिए थे।" उन्होंने यह भी बताया कि इस समुदाय के कई लोग उनके करीबी हैं, जिनका वह सम्मान करते हैं। अनुराग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्दों के लिए पछतावा है और भविष्य में अधिक जिम्मेदारी से व्यवहार करेंगे।

    Photo Credit- Instagram

    लेकिन उनकी माफी से विवाद खत्म नहीं हुआ है। सूरत कोर्ट ने समन जारी कर अनुराग को हाजिर होने का आदेश दिया है। साथ ही यह समन उनके घर भी भेजा गया है। इसी बीच, इंदौर के अनूप शुक्ला नामक व्यक्ति ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अनूप का कहना है कि अनुराग के बयान समाज में नफरत फैलाने वाले हैं। अब सबकी नजरें 7 मई पर टिकी हैं, जब अनुराग कश्यप को कोर्ट में पेश होना है। देखना होगा कि इस मामले में उनकी अगली प्रतिक्रिया क्या होती है।

    ये भी पढ़ें- ब्राह्मणों पर विवादित बयान देकर पछताए Anurag Kashyap, परिवार-दोस्त भी खफा, बोले- 'मैं गुस्से में मर्यादा...'