Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T-Series पर Anurag Kashyap का तंज, हिट गाने के अच्छे पैसे न मिलने पर हुए नाराज, बोले- 'सिर्फ स्टार के लिए...'

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:43 AM (IST)

    निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में म्यूजिक सिनेमा के बड़े लेबल टी-सीरीज (T Series) पर तंज कसा है। टी-सीरीज ने अनुराग के साथ कई फिल्मों के गाने बनाए हैं। ऐसे में उन्होंने बड़े सेलिब्रिटीज को फेवर देने और अच्छे गानों के लिए कम भुगतान देने पर खुलकर गुस्सा निकाला है।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज पर कसा तंज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह खुलकर किसी भी मुद्दे पर अपना बयान देकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने टी-सीरीज के ऊपर तंज कसा है, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक हैं, जिन्होंने देव डी (DevD), गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) और गुलाल समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है। इन तीन फिल्मों के गाने भी सुपरहिट रहे हैं जिन्हें क्लासिक कल्ट माना जाता है और आज भी इसकी फैन-फॉलोइंग कम नहीं हुई है।

    टी-सीरीज पर भड़के अनुराग कश्यप

    देवडी , गैंग्स ऑफ वासेपुर और गुलाल के म्यूजिक राइट्स भी अनुराग कश्यप के पास थे, लेकिन उन्होंने खुलासा किया है कि इन गानों के लिए उन्हें अच्छी भुगतान नहीं किया गया है। अनुराग का कहना है कि टी-सीरीज अच्छे गाने अच्छे पैसे में नहीं खरीदता है।

    Photo Credit - X

    द जगरनॉट के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने कहा, "अगर भूषण कुमार (टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर) यह नहीं खरीद रहे हैं तो यह अच्छा म्यूजिक है। अगर टी-सीरीज इसे नहीं खरीद रहा है तो यह बहुत बढ़िया म्यूजिक है। टी-सीरीज अच्छे गाने अच्छे पैसे में नहीं खरीदता है।"

    यह भी पढ़ें- Netflix के कंटेंट पर अनुराग कश्यप की तंजबाजी, Ekta Kapoor ने भी नहीं रहने दी कोई कसर

    हिट गाने के बावजूद नहीं मिले अच्छे पैसे

    अनुराग कश्यप ने टी-सीरीज के उन्हें अच्छा पैसा न देने पर कहा, "उन्होंने देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और गुलाल के म्यूजिक के लिए बहुत कम पैसे दिए और इन फिल्मों के म्यूजिक से खूब पैसा कमाया। वे सिर्फ स्टार के लिए पैसे देते हैं। वे म्यूजिक की क्वालिटी के लिए पैसे नहीं देते हैं। फिल्म का संगीत एक कल्ट साउंडट्रैक होने के बावजूद उन्होंने देवडी के ट्रैक के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया।"

    फ्लॉप गाने के लिए मिले सबसे ज्यादा पैसे

    अनुराग कश्यप ने कहा कि टी-सीरीज से उन्हें सबसे ज्यादा पैसे रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बॉम्बे वेल्वेट के लिए मिले थे, लेकिन उसका म्यूजिक खास नहीं चला था लेकिन फिर भी उन्होंने ज्यादा पैसे दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे अच्छे म्यूजिक के बारे में नहीं जानते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'फिल्म डिब्बा बंद कर देंगे...' अनुराग कश्यप की Kennedy की रिलीज में देरी से परेशान हुए राहुल भट्ट, कह दी ऐसी बात