Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Kundrra के कारण Anusha Dandekar ने झेली थी लोगों की नफरत, साधा तेजस्वी प्रकाश के ब्वॉयफ्रेंड पर निशाना?

    अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा संग ब्रेकअप के बाद के हालातों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे अपने गंदे ब्रेकअप के लिए सिर्फ मीडिया को जिम्मेदार नहीं मानतीं क्योंकि उन्होंने खुद भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अनुषा ने महिलाओं से मिली नफरत पर भी बात की और बताया कि वह किस चीज से हैरान थीं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    अनुषा ने फिर करण कुंद्रा पर कसा तंज? फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वीडियो जॉकी से लेकर बॉलीवुड और टीवी में काम करने वाली एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर पिछले कुछ सालों में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर ही चर्चा में रहीं। साल 2016 में करण कुंद्रा संग शुरू हुई उनकी लव स्टोरी का एंड 2021 में हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पब्लिकली करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद अपने इंस्टाग्राम पर काफी पोस्ट शेयर की थी और अब हाल ही में अनुषा दांडेकर ने खुलकर एक बार फिर से बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट से ब्रेकअप के बाद उन्हें किस तरह के हालातों का निजी जिंदगी में सामना करना पड़ा और क्यों वह सिर्फ अपने गंदे ब्रेकअप का कारण मीडिया को नहीं मानती, उन्होंने इस पर खुलकर बात की।

    जब आप बच जाते हो तो ज्यादा अच्छा होता है

    अनुषा दांडेकर ने हाल ही में ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से बातचीत करते हुए करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते के पब्लिक होने और उनके साथ एक लव शो होस्ट करने पर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने बिना करण का नाम लिए कहा,

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: अनुषा डांडेकर और Kriti Sanon की बहन नूपुर सेनन हो सकती हैं बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा?

    "जब आप राहत महसूस करते हैं, तब चीजें आपके लिए आसान होती हैं। खास तौर पर जब आप कोई चीज नहीं चाहते हैं और आप जाने-अंजाने में उससे बच जाते हैं"। मैं इस चीज के लिए सिर्फ मीडिया को दोषी नहीं मानती। इसके जिम्मेदार हम भी थे, क्योंकि हमने इसे पब्लिक किया था। आप तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शो कर रहे हो, तो वह चीज पब्लिक हो जाती है। आपने वह निर्णय लिया था कि इसे पब्लिक करना है। आपको प्राइवेसी और पब्लिसिटी के बीच बैलेंस करना आना चाहिए। अगर आपका रिश्ता काम नहीं करता तो उसका खामियाजा तो आपको भुगतना पड़ेगा"।

    Photo Credit- Instagram

    अनुषा ने कहा-महिलाओं से मिली नफरत

    अनुषा यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे कहा, "मैंने ये निर्णय लिया था कि मैं पब्लिकली जाकर अपने ब्रेकअप के बारे में उन्हें बताऊंगी, क्योंकि जब उन्होंने मेरे साथ एक सफर तय किया है, तो ये उनका हक बनता है कि वह ये भी जाने कि क्या हुआ है। आप अचानक ये नहीं कह सकते हैं कि वह मेरे पर्सनल स्पेस में घुस रहे हैं, आपने उन्हें वह स्पेस दिया था"। अनुषाने बिना करण का नाम लिए ये भी बताया कि जब वह एक लव शो होस्ट करते हैं, तो उनकी जिंदगी में क्या है ये बताया भी उनका ही इम्पोर्टेंट है।

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस ने कहा, "अगर मैं कोई शो होस्ट कर रही हूं और वहां प्यार के बारे में बोल रही हूं, तो मुझे उन्हें ये बताना पड़ेगा कि चीजें मेरे फेवर में भी काम नहीं करती हैं। मैं एक इंसान हूं, जो परफेक्ट नहीं है। मैं आपके साथ सच्ची रहूंगी। जब मैं लोगों के साथ रियल रही, तो मुझे बहुत प्यार भी मिला और काफी नफरत भी। सबसे अजीब मेरे लिए ये था कि महिलाओं से मुझे ज्यादा नफरत मिली"। आपको बता दें कि जब करण कुंद्रा बिग बॉस 15 में आए थे, तो उन्होंने खुलकर अपने और अनुषा दांडेकर के ब्रेकअप पर बात की थी।

    यह भी पढ़ें- Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड पर चढ़ा हॉटनेस का खुमार, बाथरोब पर लिखी गंदी बात ने खींचा सबका ध्यान