'इंडस्ट्री में होता है शोषण...' AP Dhillion ने बताया क्यों बॉलीवुड से बनाई दूरी, किए शॉकिंग खुलासे
पंजाबी गायक एपी ढिल्लों (AP Dhillion) पॉप, हिप-हॉप गानों से इंडस्ट्री में धूम मचा दी। अफसोस, एक्सक्यूज़, विद यू और ब्राउन मुंडे उनके ऐसे ही कुछ पॉपुलर गाने हैं जो अभी भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे अन्य गायकों के विपरीत, उन्होंने अभी तक कोई बॉलीवुड गाना नहीं गाया है। ऐसा क्यों है इस पर एक्टर ने बात की।
-1760861159099.webp)
एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड में क्यों नहीं गाया गाना (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन एपी ढिल्लों (AP Dhillion) को ब्राउन मुंडे (Brown Munde),एक्सक्यूज़ और विद यू जैसे हिट गानों से दुनिया भर में पहचान मिली। ब्राउन मुंडे उनका उस समय का एक ऐसा वायरल गाना था जो उस समय हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ था। सिंगर फिलहाल काफी समय से कनाडा में रह रहे हैं लेकिन मूल रूप से वो पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं।
बॉलीवुड में क्यों नहीं गाते हैं सिंगर?
सिंगर ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है और फिल्मों के लिए गाना नहीं गाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी क्यों बनाए रखी है। वहीं दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे अन्य सिंगर बॉलीवुड के लिए भी गाते हैं।
यह भी पढ़ें- जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, मंगेतर पलाश ने किया खुलासा
एसएमटीवी यूट्यूब पॉडकास्ट से हुई बातचीत में सिंगर ने खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी इसलिए नहीं बनाई क्योंकि उनके पास ऑफर नहीं थे बल्कि इसलिए वो इंडस्ट्री से दूर हुए क्योंकि यहां पर कलाकारों और कला का शोषण किया जाता है।
एपी ढिल्लों ने रखी एक शर्त
उन्होंने कहा,"मैं आपको बताता हूं कि मैंने अभी तक कोई बॉलीवुड गाना क्यों नहीं किया। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि मुझे अपने लोगों की परवाह है। यह बॉलीवुड की बात नहीं है। मैं अपने लोगों के लिए एक मिसाल कायम करना चाहता हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे उनके लिए गाना गाने में खुशी होगी, लेकिन पहले उन्हें अपने बिजनेस का तरीका बदलना होगा। वे अपने फायदे के लिए गाने और कलाकार का शोषण करते हैं।"
इसके अलावा ढिल्लों ने नाम लिए बिना कहा,"मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कुछ बड़े अभिनेताओं ने कहा कि वे अपनी फिल्म में मेरा म्यूजिक चाहते हैं। मैंने गाना बनाया; हमारे दिमाग में एक सीन भी था। लेकिन वे गाने के मालिक बनना चाहते हैं, वे गाने के अधिकार चाहते हैं, रीमिक्स के अधिकार चाहते हैं, वे इसका फायदा उठाना चाहते हैं। यह सही नहीं है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।