Amaal Malik की वजह से Armaan Malik को मिले हिट गाने? ट्रोलिंग के बाद सिंगर ने दिया करारा जवाब
अमाल मलिक इन दिनों सलमान खान के होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहे हैं। इस बीच अरमान मलिक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने कहा कि उनके भाई अमाल और सफल होते अगर अरमान मलिक (Armaan Malik) न होते। जानिए सिंगर ने क्या जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जय हो, एक पहेली लीला और रॉय जैसी फिल्मों के गाने कंपोज कर चुके अमाल मलिक (Amaal Malik) इस वक्त बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर में अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाने के लिए आए हैं।
बिग बॉस के घर में कैद अमाल मलिक को उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) खूब सपोर्ट कर रहे हैं। मगर हाल ही में खुद अरमान ही ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ट्रोल हुए अरमान मलिक
दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अरमान सिर्फ अपने भाई अमाल मलिक की वजह से सक्सेसफुल हुए हैं। यूजर ने एक्स पर लिखा, "अमाल और ज्यादा कामयाब हो सकते थे, लेकिन उनके गाने के लिए एक भाई है। अगर अमाल अरिजीत या किसी और गायक के साथ गाने रिकॉर्ड करते तो वो हिट होते। मगर आपके सारे गाने एक ही आवाज में हैं, जैसे ऑटोट्यून, कमजोर और आपके सारे हिट गाने सिर्फ अमाल की वजह से हैं। आप 2017 से बाहर हो गए हैं।"
if every hit of mine is ‘just bcz of amaal’…I’ll gladly take it. bhai toh mera hi hai ❤️ https://t.co/6uzvsbAkNs
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
इस यूजर के पोस्ट का जवाब देते हुए अरमान मलिक ने कहा, "अगर मेरे सारे हिट सिर्फ अमाल की वजह से हैं तो मैं इसे खुशी से स्वीकार करता हूं। भाई तो मेरा ही है।"
यह भी पढ़ें- Armaan Malik के घर आ रहा है बेबी नंबर 5, 15 साल बाद पहली पत्नी के साथ हुआ ये चमत्कार?
यूजर पर भड़के अरमान मलिक
एक यूजर ने लिखा कि उनके सारे हिट गाने अमाल मलिक के साथ ही हैं जो 2016 और 2017 में आए थे। वह उन्हें दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं। इस पर अरमान मलिक ने जवाब दिया, "हां तो उस दौरान जब बॉलीवुड गाने नहीं आए तो इंग्लिश पॉप और इंडी किसने बनाया मेरे भाई। थोड़ा रिसर्च कर लो, शायद कुछ नया इन्फो मिल जाए।"
Haan toh uss dauran jab Bollywood songs nahi aaye, toh English pop aur indie kisne banaya mere bhai. Thoda research karlo, shayad kuch naya info mil jaaye :) https://t.co/BW7T2hpkQo
— ARMAAN MALIK ✦ (@ArmaanMalik22) September 6, 2025
मालूम हो कि बिग बॉस 19 में जाने से पहले अमाल मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने भाई और परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है। हालांकि, बाद में अमाल और उनके परिवार के बीच सब ठीक हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।