Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amaal Malik की वजह से Armaan Malik को मिले हिट गाने? ट्रोलिंग के बाद सिंगर ने दिया करारा जवाब

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    अमाल मलिक इन दिनों सलमान खान के होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहे हैं। इस बीच अरमान मलिक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने कहा कि उनके भाई अमाल और सफल होते अगर अरमान मलिक (Armaan Malik) न होते। जानिए सिंगर ने क्या जवाब दिया।

    Hero Image
    अरमान मलिक ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जय हो, एक पहेली लीला और रॉय जैसी फिल्मों के गाने कंपोज कर चुके अमाल मलिक (Amaal Malik) इस वक्त बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर में अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाने के लिए आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में कैद अमाल मलिक को उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) खूब सपोर्ट कर रहे हैं। मगर हाल ही में खुद अरमान ही ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    ट्रोल हुए अरमान मलिक

    दरअसल, एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अरमान सिर्फ अपने भाई अमाल मलिक की वजह से सक्सेसफुल हुए हैं। यूजर ने एक्स पर लिखा, "अमाल और ज्यादा कामयाब हो सकते थे, लेकिन उनके गाने के लिए एक भाई है। अगर अमाल अरिजीत या किसी और गायक के साथ गाने रिकॉर्ड करते तो वो हिट होते। मगर आपके सारे गाने एक ही आवाज में हैं, जैसे ऑटोट्यून, कमजोर और आपके सारे हिट गाने सिर्फ अमाल की वजह से हैं। आप 2017 से बाहर हो गए हैं।"

    इस यूजर के पोस्ट का जवाब देते हुए अरमान मलिक ने कहा, "अगर मेरे सारे हिट सिर्फ अमाल की वजह से हैं तो मैं इसे खुशी से स्वीकार करता हूं। भाई तो मेरा ही है।"

    यह भी पढ़ें- Armaan Malik के घर आ रहा है बेबी नंबर 5, 15 साल बाद पहली पत्नी के साथ हुआ ये चमत्कार?

    यूजर पर भड़के अरमान मलिक

    एक यूजर ने लिखा कि उनके सारे हिट गाने अमाल मलिक के साथ ही हैं जो 2016 और 2017 में आए थे। वह उन्हें दूसरे डायरेक्टर्स के साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं। इस पर अरमान मलिक ने जवाब दिया, "हां तो उस दौरान जब बॉलीवुड गाने नहीं आए तो इंग्लिश पॉप और इंडी किसने बनाया मेरे भाई। थोड़ा रिसर्च कर लो, शायद कुछ नया इन्फो मिल जाए।"

    मालूम हो कि बिग बॉस 19 में जाने से पहले अमाल मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने भाई और परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है। हालांकि, बाद में अमाल और उनके परिवार के बीच सब ठीक हो गया था।

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जान है', भतीजे Amaal Malik को लेकर अनु मलिक की दो टूक, परिवार विवाद पर किया रिएक्ट

    comedy show banner
    comedy show banner