Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर से लेकर दोनों किडनी फेल होने तक, 78 साल की Aruna Irani ने क्यों छुपाई बीमारी? कहा- मैं डरती थी कहीं...

    एक तरफ जहां कई बड़े सितारे आज के समय में अपने कैंसर के बारे में खुलकर बता रहे हैं और अस्पताल तक से फोटो शेयर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह एक नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:28 PM (IST)
    Hero Image
    दो बार कैंसर से जूझ चुकी हैं अरुणा ईरानी/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरुणा ईरानी हिंदी सिनेमा की फेवरेट मां में से एक हैं। रीमा लागू और राखी के अलावा उन्होंने पर्दे पर अनिल कपूर से लेकर कई बड़े सितारों की मां का किरदार अदा किया है। हालांकि, उससे पहले एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम कर चुकी हैं। अरुणा ईरानी वैसे तो खुद को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने कई ऐसे खुलासे किए, जिसे सुनकर उनके फैंस भी काफी हैरान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में 'जुदाई, याराना और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों से सबका दिल जीतने वाली अरुणा ईरानी ने ये बताया कि वह एक बार नहीं, बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि किस डर से उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की थी। 

    2015 में एक्ट्रेस को हुआ था पहली बार कैंसर

    अरुणा ईरानी ने हाल ही में लहरे रेट्रो से बातचीत करते हुए बताया कि जब वह शूटिंग के सेट पर बीमार हुई तो उन्हें लगा कि कुछ बीमारी हुई है। एक्ट्रेस ने उस समय को याद करते हुए कहा, "ऐसे ही एक दिन मैं शूटिंग कर रही थी, पता नहीं मुझे कैसे पता लगा, लेकिन मैंने बोला मुझे कुछ लग रहा है। जब मैंने डॉक्टर से कंसल्ट किया, तो उन्होंने इसे छोटी सी गांठ बताया"।

    यह भी पढ़ें: फिल्म से निकाला, सीन काटे... Rekha ने अपनी ही सहेली से छीनी मूवी, सालों बाद एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, डॉक्टर एक्ट्रेस से इस गांठ को हटवाने के लिए कहती रहीं और उन्हें तुरंत ही कीमो करवाने की सलाह दी, लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्हें इस बात का डर था कहीं इससे उनका एक्टिंग करियर अफेक्ट न हो। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे डॉक्टर ने कहा कि अगर कीमो नहीं करवाओगी तो तुम्हें दवाई लेनी पड़ेगी। मैंने वही किया, क्योंकि मुझे ये डर था कि अगर मेरे बाल चले गए तो मैं शूटिंग कैसे करूंगी"। 

    डॉक्टर ने दोनों किडनी बताई थी फेल

    अरुणा ईरानी ने बताया कि साल 2020 में कोविड के दौरान उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने डॉक्टर की पूरी सलाह ली और कीमो थैरिपी करवाई। आपको बता दें कि अरुणा ईरानी को सिर्फ कैंसर से ही नहीं जूझना पड़ा, बल्कि एक्ट्रेस को डॉक्टर तक ने ये कह दिया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी है, इसके अलावा 60 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज भी हो गई थी। 

    aruna irani

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड के साथ टीवी में भी किया खूब काम 

    आम तौर पर सितारे बड़े और छोटे पर्दे के बीच फर्क करते हैं, लेकिन अरुणा ईरानी ने दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर खूब काम किया। उन्होंने साल 1995  में पहला शो किया जो था 'जमाना बदल गया'। इस शो के बाद वह देस में निकला होगा चांद, मेहंदी तेरे नाम की, तुम बिन जाऊं कहां, वैदही, नागिन जैसे शोज में नजर आईं। 

    यह भी पढ़ें: हीरो की हंसती-खेलती जिंदगी में आया भूचाल, हिंदी सिनेमा में जब खलनायिकाओं ने किया राज, खूबसूरती बनी इनका हथियार