Asia Cup 2025: 'अगर खेल से रिश्ते...' भारत-पाक मैच बवाल के बीच Zayed Khan ने दी अपनी राय, टीम का किया सपोर्ट
Zayed Khan On India Vs Pak Match बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने एशिया कप 2025 से पहले भारत के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम अपराजेय बताया। इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम अटैक के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का विरोध होने पर भी रिएक्शन दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम का सपोर्ट करने के लिए अपनी राय रखी है। 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम अटैक के मद्देनजर इस मैच का काफी विरोध किया जा रहा है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर ने भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार बताते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।
भारतीय टीम का बढ़ाया हौसला
अभिनेता ने कहा कि भारतीय टीम एक शानदार टीम है और भविष्यवाणी की कि वे टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायद इस मैच को लेकर एक्साइटेड दिखे। उन्होंने कहा, 'भारत सबको मात देगा, आप समझ रहे हैं कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं। मेरा मानना है कि भारत एक शानदार टीम है और मुझे लगता है कि भारतीय टीम 100 प्रतिशत जीतने वाली है'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan की शूटिंग के बीच सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल से की मुलाकात, मिली खूबसूरत भेंट
पहलगाम अटैक की वजह से हो रहे विरोध पर दी राय
जब जायद से पूछा गया कि क्या राजनीतिक तनाव के बावजूद भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए तो 45 साल के एक्टर का रुख साफ था। उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं यार, स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स होते हैं। उसमें क्या है। वहां जितने थोड़े बहुत रिलेशन बन सकते हैं, बनने दो'। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेट दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में मदद कर सकता है।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात पर नौ विकेट से शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यूएई को 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर समेटने के बाद, गत चैंपियन ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज है भारत-पाक मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे होने वाला मैच टूर्नामेंट का छठा मैच होगा और सूर्यकुमार यादव का कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें फाइनल सहित तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं। फैंस अब यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या जायद खान की भारतीय जीत की साहसिक भविष्यवाणी सच साबित होगी या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।