Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiara Advani का ड्राइवर बनना चाहता है ये शख्स, KBC 17 के सेट पर अमिताभ बच्चन के सामने रखी विश

    टीवी पर 11 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति फिर से शुरू हो गया है। इस बार शो के पहले मेहमान बने लखनऊ के मनवप्रीत सिंह। मनवप्रीत ने हॉटसीट पर आते ही अपनी एक अजीब सी विश अमिताभ बच्चन के सामने रख दी जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग गए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    कियारा आडवाणी का ड्राइवर बनना चाहता है शख्स (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अपना पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 17) लेकर लौट आए हैं। पिछले 25 सालों से ये शो लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है। अब ये शो अपने 17वें सीजन के साथ दोबारा लौट रहा है और इस बार इसमें काफी कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉटसीट के पहले प्रतियोगी बने मनवप्रीत

    सोनी टेलीविजन ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया था। 11 अगस्त से शो टीवी और ओटीटी पर प्रसारित हो रहा है। शो के पहले एपिसोड में उत्तर प्रदेश लखनऊ के मनवप्रीत सिंह जल्दी 5 राउंड जीतकर हॉट सीट पर आने वाले पहले प्रतियोगी बने।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: 'पाकिस्तान को जवाब..' कर्नल सोफिया कुरैशी ने Operation Sindoor के खोले राज, बिग बी ने लगाए देशभक्ति के नारे

    कियारा के डाई हार्ड फैन निकले मनवप्रीत

    इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमिताभ के साथ बातचीत में मनवप्रीत ने अपनी एक ऐसी इच्छा व्यक्त की जिसे सुनकर ऑडियंस में बैठे सभी लोग हंसने लगे। मनवप्रीत ने बताया कि वो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ड्राइवर बनना चाहते हैं। जब अमिताभ ने उनसे पूछा कि अगर वह बड़ी जीत हासिल करते हैं तो क्या करेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kiara (@kiarafanpage24)

    इस पर जवाब देते हुए कियारा के इस कट्टर प्रशंसक ने कहा- एक शानदार कार खरीदेंगे और कियारा को उसमें घुमाएंगे। उन्होंने प्यार से यह भी कहा कि उन्हें जीवन भर उनका ड्राइवर बनने में कोई आपत्ति नहीं होगी। जब शोले अभिनेता ने उन्हें मज़ाक में बताया कि कियारा अब शादीशुदा हैं, तो सिंह ने कहा, "शादी हो गई तो क्या हुआ, ड्राइवर तो रख ही सकती हैं वो।"

    जुलाई में दिया था बेटी को जन्म

    बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में नये-नये पेरेंट्स बने हैं। एक्ट्रेस ने 15 फरवरी को एक बेटी को जन्म दिया। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी। शेरशाह फिल्म से दोनों का रोमांस शुरू हुआ था और इसी के बाद से दोनों डेट करने लगे थे। इंस्टाग्राम पर इस खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने लिखा-"हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।"

    वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी हाल ही में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में नजर आ रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा को जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म परम सुंदरी में देखा जाएगा। मूवी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का केबीसी 17, पहले एपिसोड में 50 लाख के सवाल पर अटक गया कंटेस्टेंट