Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Awarapan 2 में हुई बॉलीवुड की इस हसीना की एंट्री, Emraan Hashmi संग पर्दे पर लड़ाएंगी रोमांस?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    Awarapan 2 Cast हिंदी फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म आवारापन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब इस मूवी की कास्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बी टाउन की इस फेमस एक्ट्रेस के हाथ आवारापन 2 लग गई है।

    Hero Image
    आवारापन 2 में दिखेगी ये एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल अगर किसी बड़ी फिल्म की घोषणा के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें इमरान हाशमी स्टारर आवारापन 2 (Awarapan 2) का नाम शामिल होगा। साल 2007 में आई आवारापन के सीक्वल के तौर पर इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। अनाउंसमेंट के बाद से इस फिल्म को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आ रही है कि आवारापन पार्ट 2 में एक फेमस बी टाउन एक्ट्रेस (Awarapan 2 Actress) की एंट्री हो गई है, जो पर्दे पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) संग रोमांस फरमाती हुई नजर आएंगी। आइए जानते हैं कि वह कौन सी हसीना है, जो आवारापन के सीक्वल का हिस्सा बनी है। 

    आवारापन 2 में नजर आएगी ये एक्ट्रेस 

    किसी भी नई फिल्म की कास्ट को लेकर चर्चाएं काफी होती हैं। खासतौर पर अगर वह किसी पुरानी मूवी का सीक्वल हो। ज्यादातर पहले पार्ट की कास्ट ही दूसरे भाग में दिखाई देती हैं। लेकिन कई मौके पर देखा गया है कि मेकर्स इसमें बदलाव करते हैं। ऐसा ही कुछ आलम फिलहाल इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी आवारापन 2 को लेकर देखने को मिल रहा है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक विक्रम भट्ट की इस मूवी के लिए दिशा पाटनी (Disha Patani) को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया है। जी हां, आवारापन के सीक्वल में दिशा इमरान हाशमी के साथ रोमांस फरमाती हुईं नजर आएंगी। जल्द ही मेकर्स इसको लेकर आधिकारिक एलान करते हुए भी दिखाई देंगे। इस खबर के सामने आने के बाद आवारापन 2 के लिए फैंस की एक्साइटमेंट और अधिक बढ़ गई है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ये पहला मौका होगा जब इमरान हाशमी और दिशा पाटनी किसी मूवी एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इससे पहले 2007 में आई आवारापन की लीड एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें श्रेया सरन और मृणालिनी शर्मा ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था। 

    कब रिलीज होगी आवारापन 2

    इस साल मार्च के महीने में एक प्रोमो वीडियो शेयर इमरान हाशमी ने इस बात का एलान किया था कि 19 साल बाद आवारापन सिनेमाघरों में लौटेगी। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 3 अप्रैल 2026 को आवारापन के सीक्वल को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- सिनेमा लवर्स की बल्ले बल्ले! Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही ये 5 अपकमिंग हार्टब्रेकिंग मूवीज

    यह भी पढ़ें- Awarapan 2 Release Date: इंतजार खत्म! 18 साल बाद आ रहा 'आवारापन' का सीक्वल, इमरान हाशमी ने बताई रिलीज डेट