Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Awarapan 2 Release Date: इंतजार खत्म! 18 साल बाद आ रहा 'आवारापन' का सीक्वल, इमरान हाशमी ने बताई रिलीज डेट

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:13 PM (IST)

    Awarapan 2 Release Date OUT इमरान हाशमी की क्लासिक कल्ट मूवी आवारापन के सीक्वल का एलान हो गया है। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर आवारापन के सीक्वल की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। पिछले 18 सालों से फैंस इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जानिए यहां।

    Hero Image
    आवारापन 2 से सामने आया इमरान हाशमी का पहला लुक। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्में भले ही शुरू में फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन अगर कहानी अच्छी होती है तो बाद में उसका रंग दर्शकों पर चढ़ ही जाता है। 2007 में रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन (Awarapan) का भी कुछ यही हाल रहा है। सुपरहिट गाने और दिल छू लेने वाली कहानी के साथ आवारापन हिंदी सिनेमा की क्लासिक कल्ट में शामिल हो गई है। अब 18 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म आवारापन की री-रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को इमरान हाशमी के जन्मदिन पर उनके चाहने वालों को बड़ा सरप्राइज मिला है। फिल्म री-रिलीज नहीं हो रही है, बल्कि इसका सीक्वल आ रहा है।

    आवारापन 2 की रिलीज डेट आउट

    24 मार्च 2025 को इमरान हाशमी के जन्मदिन पर आवारापन 2 (Awarapan 2) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। इमरान हाशमी ने अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यह क्लिप आवारापन के सीन्स से भरा है, लेकिन आखिर में आवारापन 2 से इमरान हाशमी की पहली झलक दिखाई गई है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Emraan Hashmi (@therealemraan)

    विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म आवारापन 2 के इंतजार करने वालों को थोड़ा सब्र रखना पड़ेगा क्योंकि सीक्वल 2025 में नहीं आने वाली है। जी हां, आवारापन का सीक्वल अगले साल 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा। आवारापन को तो मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था, लेकिन सीक्वल का निर्देशक कौन होगा, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही ये पता चला है कि कौन इमरान हाशमी की हीरोइन बनेगी। 

    यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam का रिकॉर्ड तोड़ेगी Emraan Hashmi की ये दो फिल्में, थिएटर्स में दोबारा हो रही हैं रिलीज

    फैंस हुए एक्साइटेड

    आवारापन 2 की अनाउंसमेंट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है। यहां तक कि स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले अभिनेता वीर पहाड़िया ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार यह बन रही है।" एक ने कहा, "आखिरकार"। एक यूजर ने लिखा, "शानदार।" एक ने कहा, "बेस्ट बर्थडे सरप्राइज।" कुछ ने इसे जबरदस्त बुलाया तो कुछ ने इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

    यह भी पढ़ें- Emraan Hashmi ने शेयर किया Awarapan 2 का टीजर? वीडियो देख फैंस बोले- 'बॉलीवुड का भगवान आ रहा है'