Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baaghi 4 एक्टर Tiger Shroff को छोड़ देनी चाहिए एक्टिंग? बेटे के सपोर्ट में उतरीं मां, दिया करारा जवाब

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:10 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को कई बार उनकी एक्टिंग को लेकर ट्रोल किया गया है। हाल ही में एक्टर्स को एक्टिंग छोड़ने वाली लिस्ट में टाइगर को शामिल किया गया जिसके बाद अभिनेता की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने उन्हें करारा जवाब दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    बेटे टाइगर श्रॉफ को लेकर क्या बोलीं मां आयशा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ पिछले एक दशक से सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था जिसमें उनका एक्शन, पर्सनैलिटी और डांस को बहुत सराहा गया था। इसके बाद वह हिट फ्रेंचाइजी बागी समेत कई फिल्मों में नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ को कई बार उनके अभिनय के लिए ट्रोल किया गया है। एक बार उनके अभिनय काबिलियत पर सवाल उठाया गया और यहां तक कहा गया कि उन्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए। उनका नाम उस लिस्ट में शामिल था, जिसमें एक्टर्स को एक्टिंग छोड़ देनी की सलाह दी गई थी।

    टाइगर श्रॉफ को छोड़ देनी चाहिए एक्टिंग

    आर्य कोठारी नाम के डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक शख्स से पूछते हैं कि वो कौन पांच एक्टर्स हैं जिन्हें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए। नंबर वन पर अर्जुन कपूर का नाम लिया गया और दूसरे नंबर पर टाइगर श्रॉफ का नाम था। इस लिस्ट में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 में 35 साल की इस खूबसूरत हसीना की हुई एंट्री, मेगा डांस नंबर से मचाएंगी तहलका

    1. अर्जुन कपूर
    2. टाइगर श्रॉफ
    3. वरुण धवन
    4. आदित्य कपूर
    5. सिद्धार्थ मल्होत्रा

    बेटे के सपोर्ट में उतरीं मां आयशा श्रॉफ

    आर्य कोठारी के इस वीडियो पर टाइर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और आप हो कौन?" कुछ लोग टाइगर का सपोर्ट कर रहे हैं और कुछ कह रहे हैं कि वाकई उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। हालांकि, कुछ लोग लिस्ट में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) का नाम शामिल होने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Arya Kothari (@arya_kothari)

    टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी

    टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार सिंघम अगेन में एसीपी सत्या की भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म हिट रही थी, लेकिन इससे पहले आई बड़े मियां छोटे मियां बुरी तरह पिटी थी। जल्द ही वह अपनी हिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किश्त में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बागी 4 में संजय दत्त खलनायक की भूमिका में हैं जबकि एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं। इस मूवी में हरनाज कौर भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Teaser: कमजोर दिल वाले न देखें 'बागी 4' का टीजर, मारकाट और खूनी खेल से है भरपूर