पहले ही दिन Baaghi 4 की कमाई पर लगा ग्रहण! रिलीज के चंद घंटे में टाइगर श्रॉफ की फिल्म हो गई लीक
Baaghi 4 Movie Leaked Online टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन थ्रिलर मूवी बागी 4 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है लेकिन अब शायद मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला निर्मित बागी 4 (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ के करियर की हिट फ्रेंचाइजी की अगली किश्त है जिसका लंबे से इंतजार हो रहा था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया था। आज आखिरकार टाइगर की बागी 4 सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है।
बागी 4 का एडवांस कलेक्शन देख माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी, लेकिन अब शायद इसे बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फिल्म फ्री में ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक हो गई है बागी 4
जब भी कोई फिल्म ऑनलाइन लीक होती है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ता है। बागी 4 के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की बागी 4 रिलीज के चंद घंटों बाद ही पाइरेसी प्लेटफॉर्म्स पर लीक कर दी गई है, वो भी एचडी फॉर्म में। इसके चलते शायद फिल्म का कलेक्शन एफेक्टेड हो।
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Review: बागी कम, एनिमल ज्यादा! टाइगर श्रॉफ-हरनाज कौर का कमाल, मगर इस एक चूक ने कर दिया बेड़ा गर्क
कितना कमाई कर सकती है बागी 4?
ए हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म बागी 4 को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर लोगों में इतनी एक्साइटमेंट है कि अभी से इसने शानदार कमाई कर ली है। कल तक इस फिल्म ने एडवांस में सिर्फ 5 करोड़ रुपये कमाए थे। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दोपहर तक ही इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस लिहाज से मूवी 10 करोड़ तक कमाई कर सकती है।
बागी 4 की कहानी
टाइगर श्रॉफ बागी 4 में दिलजले आशिक बनकर बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं। इस बार उनके अपोजिट हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा हैं। वहीं, खलनायक की भूमिका में संजय दत्त (Sanjay Dutt) नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी कोमा में गए टाइगर श्रॉफ की है जो अपनी प्रेमिका का सच जानने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।