Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajrangi Bhaijaan के सीक्वल पर Kabir Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बजरंगी को आगे ले जाने...

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 08:21 AM (IST)

    सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह मूवी साल 2015 में आई थी। इस मूवी की कहानी को देखने के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब इसके डायरेक्टर कबीर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए यह बता दिया है कि फिल्म का दूसरा पार्ट आएगा या नहीं।

    Hero Image
    बजरंगी भाईजान के सीक्वल को लेकर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान, करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लोगों से काफी प्यार मिला था। यह मूवी उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही थी। इस फिल्म में देखने को मिला था कि कैसे एक छोटी सी बच्ची 'मुन्नी' पाकिस्तान से इंडिया आती है और गलती से यहीं रह जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बाद बजरंगी बने सलमान खान उसे छोड़ने के लिए बिना वीजा के पाकिस्तान चले जाते हैं। फैंस को दोनों का बॉन्ड काफी पसंद आया था। उस फिल्म के बाद से लोग इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके निर्देशक कबीर खान ने इसके सीक्वल को लेकर बात की है।

    यह भी पढ़ें: '25 हजार लोगों के बीच फंस गए थे,' Bajrangi Bhaijaan के दौरान मुश्किल से बचकर निकले Salman Khan

    लोग डायरेक्टर से कहते हैं ये बात

    हाल ही में एक यूट्यूब चैनल कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को लेकर कहा कि बजरंगी सच में एक आइकॉनिक किरदार है और वह जहां भी जाते हैं, लोग उनसे अक्सर कहते हैं कि वे उस किरदार को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

    पूरी हो गई है कहानी

    अपनी बातों को जारी रखते हुए डायरेक्टर ने कहा कि 'बजरंगी भाईजान' सिर्फ पवन कुमार चतुर्वेदी की कहानी नहीं है। यह शाहिदा 'मुन्नी' की भी कहानी है। ऐसे में उन्हें लगता कि उसकी कहानी अब खत्म हो गई है। अगर वह इस स्टोरी को आगे बढ़ाना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब कोई दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए जबरदस्त आईडिया मिलेगा।

    तैयार नहीं है कोई स्क्रिप्ट

    जब कबीर खान से स्क्रिप्ट को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि क्या कोई स्क्रिप्ट तैयार है, तो नहीं। हां आइडिया हो सकता है और बजरंगी को आगे ले जाने के कई दिलचस्प तरीके हैं। यह एडवेंचर्स ऑफ बजरंगी और चांद नवाब हो सकता है, इसे आगे ले जाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन अभी स्क्रिप्ट हमारे पास कुछ नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi की 'तवायफ' बन हर्षाली मल्होत्रा ने दिखाई अदाएं, 'मुन्नी' को देख बोले फैंस- आपको होना चाहिए था आलमजेब

    comedy show banner