Bhuvan Bam की बॉलीवुड में एंट्री, करण जौहर के साथ डेब्यू फिल्म का एलान!
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भुवन बाम ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। फैंस उनके इस नए अचीवमेंट पर खूब बधाई दे रहे हैं।
-1761475288716.webp)
भुवन बाम ने ली बॉलीवुड में एंट्री
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बॉलीवुड में अपनी एंट्री की घोषणा की। इस बात की पुष्टि तब हुई जब बाम ने इंस्टाग्राम पर धर्मा के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की एक तस्वीर पोस्ट की। जो उनके करियर में एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म नजर आएंगे यूट्यूबर
भुवन ने अपने फॉलोअर्स का आभार व्यक्त किया और बताया कि कैसे सपने हकीकत बन सकते हैं। उन्होंने कहा, 'सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'आपके सपोर्ट के बिना यह पॉसिबल नहीं हो पाता, आपके आशीर्वाद की हमेशा जरूरत रहेगी'। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी में वामिका गब्बी के साथ काम करेंगे, जिसका कथित तौर पर टाइटल'कुकू की कुंडली' है। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म बाम के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है, इस फिल्म से वे बॉलीवड में कदम रखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Netflix पर आते ही छाई ये साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म, एक-एक सीन कर देगा रोंगटे खड़े
करण जौहर ने भी की थी पुष्टी
भुवन की आधिकारिक घोषणा से पहले करण जौहर ने अनजाने में बाम के बॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दे दी थी। एक ऑनलाइन बातचीत के दौरान, जौहर ने कहा, 'वह सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक रहे हैं और अब वह हमारे लिए लीड एक्टर के रूप में एक फिल्म कर रहे हैं'। समय से पहले खुलासा होने का एहसास होने पर जौहर ने खेद व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह वास्तव में एक बड़ा राज था और हमारी तरफ से यह एक बड़ा खुलासा था। मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी'। जौहर ने आगे कहा, 'अब मैं कह नहीं सकता, भुवन मुझे बहुत अफसोस है। मुझे नहीं पता कि यह मेरे मुंह से कैसे निकल गया'।
-1761475756723.jpg)
बाम के डेब्यू की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, जिस पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने उन्हें बधाई दी और अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया। भुवन बाम को अपने यूट्यूब चैनल 'बीबी की वाइन्स' से पहचान मिली, जिसने उन्हें मैनस्ट्रीम मीडिया में ला खड़ा किया। वह पहले 'ताज़ा खबर' जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ उनका सहयोग उनके उभरते करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल कंटेंट से बॉलीवुड में बदलाव मनोरंजन इंडस्ट्री में ऑनलाइन क्रिएटर्स के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।