Shahid Kapoor ने हॉलीवुड फिल्मों को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्रेक पाने के इरादे से कुछ भी नहीं करूंगा
Shahid Kapoor On Hollywood शाहिद कपूर ने हॉलीवुड डेब्यू पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ ब्रेक पाने की मंशा से किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे। वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shahid Kapoor On Hollywood: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने सन 2003 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया है। अब जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस पर उन्होंने कहा है कि वह हॉलीवुड जाकर कोई भी ऐसा-वैसा काम नहीं करना चाहते।
शाहिद कपूर ने यह भी कहा कि अगर उन्हें तमिल, तेलुगु या मलयालम फिल्में मिली, तो वे अवश्य करेंगे। उन्होंने भाषाई अंतर पर भी बात की। साथ ही इस बारे में बताया कि कुछ लोग इसे सरलता से कर लेते हैं। कुछ लोगों के लिए इसे करने में कठिनाई आती है।
शाहिद कपूर ने किस फिल्म से डेब्यू किया था?
शाहिद कपूर ने 2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने यह दिल मांगे मोर, विवाह, जब भी मेट, हैदर, उड़ता पंजाब और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में काम किया है। अब उन्होंने न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है,
"मैंने बॉलीवुड में पिछले 20 वर्षों से काम किया है। मुझे फिल्म और यहां के लोग काफी पसंद है। मुझे यहां सुकून मिलता है।"
शाहिद कपूर ने तमिल, तेलुगु या मलयालम फिल्मों पर क्या कहा है?
शाहिद कपूर आगे कहते हैं,
"मैं अच्छा काम करना चाहता हूं। आप हॉलीवुड की बात करते हो अगर कुछ लोग मुझे तमिल, तेलुगु या मलयालम फिल्म का ऑफर करेंगे तो मैं अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने के लिए वह फिल्में पसंद करूंगा। मैं हॉलीवुड जाकर कोई कचरा काम नहीं करना चाहता। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा।"
शाहिद कपूर ने हॉलीवुड फिल्मों पर क्या कहा है?
शाहिद कपूर में आगे कहा,
"अभी मेरे को हॉलीवुड में ब्रेक मिल गया है, कुछ भी कर लो, नहीं। अंदर से कुछ आवाज आनी चाहिए। आपको प्रेरणादायक या एक्साइटमेंट महसूस होनी चाहिए और भाषाई बैरियर नहीं होनी चाहिए। भाषा बड़ी समस्या है। कुछ लोग इसे सरलता से कर लेते हैं। कुछ लोग नहीं कर पाते हैं। यह इतना आसान भी नहीं है अगर मुझे अवसर मिला तो मैं कहीं भी जाऊंगा लेकिन मुझे कुछ मजेदार दीजिए। जैसे मैंने अभी ओटीटी पर किया है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
शाहिद कपूर की जल्द कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है?
शाहिद कपूर की जल्द फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह 2011 में आई फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट की रीमेक है। फिल्म में रोनित रॉय, संजय कपूर और राजीव खंडेलवाल की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 9 जून को जिओ सिनेमा पर रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।