Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actress Horror Movie: पर्दे पर भूतनी बनकर इन अभिनेत्रियों ने फैलाई दहशत, दिल दहलाने वाले सीन्स से कंपा दी रूह

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:54 PM (IST)

    बॉलीवुड में हमेशा से ही हॉरर फिल्मों का क्रेज रहा है। अभिनेत्रियां जो अपने ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं उन्होंने लीग से हटकर बड़े पर्दे पर भूतनी के किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में डर का माहौल बनाया है। भूतनी बनकर हॉरर फिल्मों की जान बनीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट देखिए।

    Hero Image
    ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां बनीं चुड़ैल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का अपना एक अलग मुकाम है और इन फिल्मों की जान होती हैं वो अभिनेत्रियां जो भूतनी के किरदार में जान फूंक देती हैं। उनकी डरावनी आवाजें, खौफनाक मेकअप और दिल दहला देने वाले अभिनय दर्शकों की रातों की नींद हराम कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने भूतनी बनकर सिनेमाघरों में दहशत फैलाई और अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा किया है।

    अदा शर्मा (Adah Sharma)

    2008 में रिलीज हुई हॉरर मूवी 1920 में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल ने अहम भूमिका निभाई थी। विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म में अदा शर्मा ने लिसा की भूमिका निभाई थी जो एक आत्मा से पॉसेस्ड हो जाती है। चूहे को खाने से लेकर दीवार पर चढ़ने तक, अदा के एक-एक सीन ने दर्शकों का दिल दहला दिया था।

    अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

    रोमांटिक और चुलबुली एक्ट्रेस कही जाने वाली अनुष्का शर्मा ने 2018 में परी फिल्म से सभी को चौंका दिया था। प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म में अनुष्का ने अपनी बेहतरीन अदाकारी पेश की थी। फिल्म में डर के साथ-साथ इमोशन को अनुष्का ने अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है। 

    यह भी पढ़ें- Horror Movies: हिंदी सिनेमा में बदलता हॉरर फिल्मों का दौर, ट्रेंड फॉलो करते-करते कहां आ गए हम?

    Anushka Sharma in Pari - YouTube

    उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

    2003 में रिलीज हुई अजय देवगन, फरदीन खान, रेखा, नाना पाटेकर और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म भूत का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। कहानी विशाल और स्वाती की होती है जो शादी के बाद एक किराये के घर में शिफ्ट होते हैं और उसके बाद स्वाति के ऊपर एक आत्मा आ जाती है। आत्मा से पोसेस्ड उर्मिला ने अपनी अदाकारी से लोगों को डरने पर मजबूर किया है।

    बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

    अलोन मूवी में बिपाशा बसु ने दोहरी भूमिका निभाई थी। दो जुड़वा बहनों में से एक की सर्जरी के दौरान मौत हो जाती है। फिर वह आत्मा बनकर अपनी बहन की जिंदगी तबाह करने में जुट जाती है। फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था। 

    कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

    एक्शन, रोमांस और कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुकीं कटरीना कैफ पर्दे की भूतनी भी बन चुकी हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में उन्होंने एक भूतनी का किरदार निभाया था। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भूतों को पकड़ने का एक बिजनेस शुरू करते हैं और फिर उनकी जिंदगी में एक असली भूतनी की एंट्री होती है जिसकी वे मदद करते हैं।

    विद्या बालन (Vidya Balan)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन भूल भुलैया में मंजुलिका की भूमिका में उन्हें सबसे ज्यादा लाइमलाइट हासिल की है। वह भूल भुलैया 3 में भी नजर आई थीं।

    Vidya Balan in Bhool Bhulaiyaa - X

    तब्बू (Tabu)

    भूल भुलैया के दूसरे पार्ट में विद्या बालन की जगह लीड रोल में तब्बू नजर आई थीं। उन्होंने जुड़वां बहनों मंजुलिका और अंजुलिका की भूमिका निभाई थी जिसमें मंजुलिका भूतनी बन जाती है और वह अंजुलिका को तबाह करने की कोशिश करती है।

    श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

    एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी पहली बार भूतनी फिल्म स्त्री में बनीं और उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। स्त्री 2 में भी उनकी अदाकारी पसंद की गई। कहानी एक गांव की है, जहां चार दिन चलने वाली पूजा में स्त्री आती है और गांव के आदमियों को गायब कर देती है। सेकंड पार्ट में पता चलता है कि श्रद्धा कपूर स्त्री की बेटी है जो खुद भी एक चुड़ैल है। 

    जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

    7 सालों में जाह्नवी कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन हॉरर मूवी रूही सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे जाह्नवी के ऊपर एक आत्मा आ जाती है। उन्होंने इस किरदार को बड़ी उम्दा तरीके से बड़े पर्दे पर उतारा है।

    यह भी पढ़ें- हॉरर फिल्म 'Maa' देखने के लिए हैं बेताब, उससे पहले OTT पर निपटा डालिए Kajol की ये मूवीज